19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो सौ मीटर रेस : सीनियर में हर्ष, जूनियर में रोशन अव्वल

संत मेरी इंग्लिश स्कूल में जारी है तीन दिवसीय खेल महोत्सव

सूर्यगढ़ा. नगर परिषद क्षेत्र के गौरी शंकर रोड स्थित संत मेरी इंग्लिश स्कूल में तीन दिवसीय खेल महोत्सव जारी है. इसके दूसरे दिन गुरुवार को आयोजित खेल प्रतियोगिता में सीनियर ब्वायज डिश थ्रो में ब्लू हाउस के नितेश कुमार ने बाजी मारी. इधर, सीनियर ब्वायज लांग जंप प्रतियोगिता में ब्लू हाउस के कमल अव्वल रहे. सीनियर गर्ल्स लांग जंप प्रतियोगिता में व्हाइट हाउस की साक्षी भारती पहले स्थान पर रही. जूनियर ब्वायज लांग जंप प्रतियोगिता में व्हाइट हाउस के मयंक कुमार प्रथम रहे. जूनियर ब्वायज चार सौ मीटर रेस प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस के हर्ष कुमार पहले स्थान पर रहे. जूनियर ब्वायज 100 मीटर रेस में ब्लू हाउस के जयंत कुमार प्रथम रहे. सब जूनियर गर्ल्स 50 मीटर रेस में व्हाइट हाउस की अंजली सिंह पहले स्थान पर रही. कंट्री प्ले सब जूनियर ब्वायज कैटेगरी में रेड हाउस के सक्षम कुमार ने बाजी मारी. कंट्री प्ले सब जूनियर गर्ल्स कैटेगरी में ब्लू हाउस के पिंटू कुमार पहले स्थान पर रहे. सीनियर ब्वायज कैटेगरी में व्हाइट हाउस के अंकित कुमार ने बाजी मारी. जबकि के सीनियर गर्ल्स कैटेगरी में ग्रीन हाउस की प्रिया भारती विजेता रही. सीनियर ब्वायज 200 मीटर रेस में ग्रीन हाउस से हर्ष कुमार ने बाजी मारी. जबकि सीनियर गर्ल्स 200 मीटर रेस में रेड हाउस की साक्षी सुमन विजेता रही. जूनियर ब्वायज 200 मीटर रेस में व्हाइट हाउस के रोशन कुमार अव्वल रहे.

जूनियर गर्ल्स 100 मीटर के रेस में रेड हाउस की राजनंदनी भारती अव्वल

जूनियर गर्ल्स 100 मीटर के रेस में रेड हाउस की राजनंदनी भारती पहले स्थान पर रही. फ्रॉग जंप किड्स गर्ल्स कैटेगरी में व्हाइट हाउस की आराध्या शर्मा ने बाजी मारी. फ्रॉग जंप किड्स ब्वायज कैटेगरी में ग्रीन हाउस के रितिक राज पहले स्थान रहे. 50 मीटर दौड़ किड्स गर्ल्स कैटेगरी में ब्लू हाउस की दिव्या कुमारी अव्वल रही. 50 मीटर दौड़ किड्स ब्वायज कैटेगरी में ग्रीन हाउस के सात्विक कुणाल अव्वल रहे. जूनियर गर्ल्स शॉट पुट कैटेगरी में ब्लू हाउस की अरुषा फातिमा विजेता रही. जूनियर ब्वायज शॉट पुट कैटेगरी में व्हाइट हाउस के मयंक कुमार विजेता रहे. सीनियर गर्ल्स शॉटपुट इवेंट एवं डिस थ्रो में व्हाइट हाउस की सुहानी कुमारी ने बाजी मारी. सीनियर ब्वायज शॉट पुट में रेड हाउस के शिवम कुमार विजेता रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें