पिकअप वैन ने मारी ठोकर, किशोर जख्मी
सूर्यगढ़ा. स्थानीय बााजार स्थित थाना चौक के समीप शनिवार की सुबह बीआर-06जीबी/4014 नंबर की मालवाहक महिंद्रा पिकअप वैन की चपेट में आकर एक 13 वर्षीय किशोर चंदन कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गंभीर रूप से जख्मी किशोर को इलाज के लिए सूर्यगढ़ा स्थित जगदंबा सेवा सदन में भरती किया गया, जहां उसकी स्थिति […]
सूर्यगढ़ा. स्थानीय बााजार स्थित थाना चौक के समीप शनिवार की सुबह बीआर-06जीबी/4014 नंबर की मालवाहक महिंद्रा पिकअप वैन की चपेट में आकर एक 13 वर्षीय किशोर चंदन कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गंभीर रूप से जख्मी किशोर को इलाज के लिए सूर्यगढ़ा स्थित जगदंबा सेवा सदन में भरती किया गया, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जाती है. जानकारी के मुताबिक, नया टोला जकड़पुरा निवासी शंभु यादव का भांजा एवं पटना के सुंदर यादव का पुत्र चंदन कुमार साइकिल से सूर्यगढ़ा बाजार की ओर जा रहा था. थाना चौक से चंद कदम आगे बढ़ते ही मुजफ्फरपुर से सामान लाद कर मुंगेर जा रहे पिकअप वैन ने उसे ठोकर मार दी. घटना में वह जख्मी हो गया. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने हंगामा किया. धीरज कुमार, स्वीटी वर्मा, समसुद्दीन, अंकित केडिया आदि ने आरोप लगाया कि एनएच 80 पर बालू गिरा होने की वजह से सड़क हादसा होता है. ग्रामीणों ने घटना स्थल पर आये स्थानीय पुलिस से भी नाराजगी जतायी. लोगों का आरोप था कि पुलिस सड़क एवं फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने में दिलचस्पी नहीं ले रही और अवैध वसूली में जुटी रहती है, जो सड़क हादसे का मुख्य कारण होता है. ग्रामीणों का आरोप था कि सड़कों एवं बाजार में फुटपाथ का दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है, जिसे हटाने में स्थानीय प्रशासन दिलचस्पी नहीं ले रही. सूर्यगढ़ा थाना के एसआइ सुरेश रजक ने बताया कि मामले को लेकर आवेदन प्राप्त नहीं हुआ.