लखीसराय/रामगढ़ चौक. जिले के रामगढ़ चौक थाना की पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 21 घोड़ों को जब्त किया है. इस दौरान पुलिस ने चार पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया. इस संबंध में रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र के चाक निवासी झप्पू सिंह के पुत्र बाबू साहब, बेगूसराय थाना क्षेत्र के रामदिरी निवासी बैजू साह के पुत्र रोहन साह, खगड़िया के परबत्ता थाना क्षेत्र के मथुरापुर निवासी सीताराम चौधरी के पुत्र राजीव चौधरी और नालंदा जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र के चौरमा निवासी रविंद्र पांडे का पुत्र प्रवीण कुमार शामिल हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि शनिवार की दोपहर पुलिस अधीक्षक से प्राप्त दिशा निर्देश के आधार पर पुलिस अवर निरीक्षक अंजली कुमारी के नेतृत्व में पुलिस बल ने सिसमा की ओर से रामगढ़ चौक की ओर आ रहे ट्रक संख्या बीआर 01 जीएम 9031 को जांच के लिए रोका. जांच के दौरान ट्रक में अमानवीय तरीके से 21 घोड़े लदे पाये गये. जब पुलिस ने वाहन सवारों से इन घोड़ों के कागजात मांगे, तो वे वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सके. इसके अलावा वे यह भी नहीं बता पाये कि घोड़ों को कहां से लाया गया और कहां ले जाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने उक्त ट्रक को जब्त कर उसपर सवार चालक सहित चारों तस्करों को हिरासत में ले लिया. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी है कि घोड़ों को अवैध रूप से बिहार के सीमावर्ती इलाकों से लाकर राज्य के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई किया जा रहा था. पुलिस को शक है कि यह घोड़े पड़ोसी राज्यों या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी तस्करी के लिए भेजे जा सकते थे. सभी के विरुद्ध एसपीसीए निरीक्षक टुनटुन कुमार के आवेदन पर पशु तस्करी के मामले में मुकदमा दर्ज कर ट्रक के मालिक के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज किया गया है. गिरफ्तार चारों अभियुक्त को न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है