Loading election data...

डाक चौपाल अभियान के पहले दिन खुला 214 नया खाता

पोस्टल सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मंगलवार को स्थानीय मुख्य डाकघर परिसर में डाक चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 9:32 PM

लखीसराय. पोस्टल सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मंगलवार को स्थानीय मुख्य डाकघर परिसर में डाक चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके तहत पहले दिन मंगलवार को मुख्य डाक घर लखीसराय में 214 नये खाता खोले गये. जिले के अन्य 09 शहरी एवं 78 ग्रामीण डाक घरों के पोषक क्षेत्रों में डाक चौपाल कार्यक्रम आयोजित कर तेजी से खाता खोलने एवं अन्य लाभकारी योजनाओं की दी जायेगी, लक्ष्य पूरा होने तक यह अभियान जारी रहेगा. लखीसराय डाक अनुमंडल के सहायक डाक अधीक्षक राजेश कुमार राजू की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय निकाय क्षेत्र के वार्ड पार्षद डॉ संतोष कुमार के अलावा व्यवसायी एवं समाज के प्रबुद्ध लोगों ने भाग लिया. डाक चौपाल कार्यक्रम में लखीसराय के सहायक डाक अधीक्षक राजेश कुमार राजू ने पोस्टल विभाग की सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ दिलाने का संकल्प दोहराया. उन्होंने कहा कि भारतीय डाक विभाग अपनी सेवाओं के प्रति प्रतिबद्ध है, एक निश्चित समय पर ईमानदारी पूर्वक लोगों के घरों तक सेवाएं प्रदान करना डाक विभाग का मुख्य मकसद रहा है. सहायक डाक अधीक्षक ने बताया कि अभियान के तहत पोस्टल विभाग पंचायत स्तर पर डाक चौपाल आयोजित करेगा. डाक सेवाओं के माध्यम से चलाए जा रहे जन उपयोगी जैसे लघु बचत योजना, बीमा योजना, आईपीपीबी, डाक निर्यात केंद्र एवं सुकन्या खाता योजना की भांति अन्य योजनाओं से लोगों को जानकारी देकर उन्हें इसका लाभ दिलाना है. आयोजित कार्यक्रम में लखीसराय आईपीपीबी के मैनेजर सत्यपाल कुमार, डाकपाल दीपक कुमार, डाक अधिदर्शक श्याम कुमार,रामाश्रय सिंह व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version