मुंगेर के आम व्यापारी की मौत
* मालवाहक पिकअप वैन ने ट्रक में मारी टक्करसूर्यगढ़ा : सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के निस्ता गांव के समीप एनएच 80 पर सोमवार की रात मालवाहक पिकअप वैन द्वारा ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मारने से पिकअप वैन पर सवार आम के एक व्यापारी की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मुंगेर के मुफस्सिल थाना […]
* मालवाहक पिकअप वैन ने ट्रक में मारी टक्कर
सूर्यगढ़ा : सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के निस्ता गांव के समीप एनएच 80 पर सोमवार की रात मालवाहक पिकअप वैन द्वारा ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मारने से पिकअप वैन पर सवार आम के एक व्यापारी की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिन्नत नगर भागलपुर रोड निवासी मो सलीम के पुत्र मो नसीम के रूप में की गयी.
मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक मो नसीम आम का व्यवसाय करता था. घटना की रात वह बीआर 08 जी-1033 नंबर की मालवाहक पिकअप वैन से आम लेकर मुंगेर से नवादा जा रहा था. सूर्यगढ़ा बाजार से आगे बढ़ते ही निस्ता गांव के समीप पिकअप वैन के आगे लखीसराय की ओर एक ट्रक भी जा रही थी.
पिकअप वैन के आगे चल रहे ट्रक के चालक ने अचानक ट्रक की रफ्तार काफी धीमी कर दी. लेकिन पिकअप वैन का चालक अपने वाहन की गति को नियंत्रित नहीं कर पाया और पिकअप वैन ने ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर में मालवाहक पिकअप वैन में चालक के साथ बैठे आम व्यापारी मो नसीम की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि पिकअप वैन चालक बाल बाल बच गया. वह वाहन छोड़ कर फरार हो गया. सूर्यगढ़ा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भिजवाया.
* परिजनों पर टूटा दुख का पहाड़
सूर्यगढ़ा : सूर्यगढ़ा थाना के समीप निस्ता गांव के समीप सड़क हादसे में मुंगेर जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र एवं बांक पंचायत के मिन्नत नगर निवासी 30 वर्षीय मो नसीम की मृत्यु से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. मो समीम, फुफेरा भाई मो शमशाद, ममेरा भाई मो साकिर, भगना मो अफरोज सहित पड़ोसी मो जनील, मो हासिम, मो सलाउद्दीन, मो मंजूर, मो परवेज एवं मो सरफुद्दीन आदि ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना रात्रि 11 बजे सूर्यगढ़ा पुलिस द्वारा मिली. परिजनों के मुताबिक मृतक मो नसीम आम के सीजन में सप्ताह में एक बार आम लेकर उसे बेचने दूसरे शहर जाता था. सोमवार की देर शाम आठ बजे वह आम लेकर नवादा के लिए निकला. इसके लिए उसने मुंगेर से एक पिकअप वैन को भाड़े पर लिया.
रात्रि 9 बजे सूर्यगढ़ा से आगे बढ़ते ही मालवाहक वैन की ट्रक से भिड़ंत हो गयी. इसमें मो नसीम की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची सूर्यगढ़ा पुलिस द्वारा छानबीन के क्रम में मृतक के पैकेट से मोबाइल प्राप्त हुआ. इसके बाद मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गयी है.
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि मालवाहक पिकअप वैन के चालक की लापरवाही से दुर्घटना हुई. सूर्यगढ़ा पुलिस इंसपेक्टर कीर्ति नारायण पासवान ने बताया कि घटना को लेकर सूर्यगढ़ा थाना में चौकीदार के बयान पर मालवाहक पिकअप वैन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.