सीएस ने ली मामले की जानकारी
सूर्यगढ़ा: सूर्यगढ़ा पीएचसी के द्वारा घायलों को समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं कराये जाने की शिकायत पर सिविल सर्जन डा. शशिभूषण प्रसाद शर्मा ने रविवार को पीएचसी पहुंच कर मामले की जानकारी. स्थानीय लोगों ने सिविल सर्जन श्री शर्मा से इलाज में लापरवाही बरतने तथा पीएचसी की बदहाल व्यवस्था की शिकायत की. सीएस श्री शर्मा […]
सूर्यगढ़ा: सूर्यगढ़ा पीएचसी के द्वारा घायलों को समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं कराये जाने की शिकायत पर सिविल सर्जन डा. शशिभूषण प्रसाद शर्मा ने रविवार को पीएचसी पहुंच कर मामले की जानकारी. स्थानीय लोगों ने सिविल सर्जन श्री शर्मा से इलाज में लापरवाही बरतने तथा पीएचसी की बदहाल व्यवस्था की शिकायत की. सीएस श्री शर्मा ने ड्यूटी पर रहे डा. अजय कुमार को फटकार लगाते हुए उन्हें मरीजों को अविलंब समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की हिदायत दी. सीएस ने पीएचसी में एक्सरे की सुविधा बंद रहने पर असंतोष जताते हुए चिकित्सक द्वारा एक्सरे चलाने वाले टेक्निीशियन को छुट्टी देने पर आपत्ति जतायी. उन्होंने पीएचसी में एक्सरे की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहने की सख्त हिदायत देते हुए कहा कि एक्सरे की सेवा रविवार को भी होनी चाहिए. सेवा में कोताही बरतने वालों को ब्लैक लिस्ट कर दिया जायेगा. सिविल सर्जन ने ओपीडी में हमेशा चिकित्सा सुविधा उपलब्ध रहने एवं पर्याप्त दवा की उपलब्धता की हिदायत दी. जहां स्थानीय चिकित्सक घायलों को समुचित चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने में कोताही बरतने क े मामले में सिविल सर्जन द्वारा घायलों के लिए उठाये गये कदम की उपस्थित लोगों ने सराहना की.सड़क हादसे की प्राथमिकीसूर्यगढ़ा: सूर्यगढ़ा-कजरा पथ पर केलायपुल के समीप कमांडर जीप पलटने से चालक सहित दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि सात अन्य जख्मी हो गये.मामले को लेकर कजरा थाना में मृतक चालक नया टोला चकसीबगंज निवासी रामशरण साव के भाई भुवनेश्वर साव के बयान पर कजरा थाना में कांड संख्या 60/14 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.