दो पहिया वाहनों की हुई सघन जांच

लखीसराय : जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह के आदेश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दो पहिया वाहनों की सघन जांच पड़ताल की गयी. लखीसराय टाउन थाना क्षेत्र में एसएचओ मनोज कुमार द्वारा ट्रिपल लोडिंग के आरोप में एक बाइक को जब्त किया गया. वहीं बड़हिया पुलिस द्वारा चलाये गये दो पहिया वाहन चेकिंग अभियान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 11:09 AM
लखीसराय : जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह के आदेश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दो पहिया वाहनों की सघन जांच पड़ताल की गयी. लखीसराय टाउन थाना क्षेत्र में एसएचओ मनोज कुमार द्वारा ट्रिपल लोडिंग के आरोप में एक बाइक को जब्त किया गया. वहीं बड़हिया पुलिस द्वारा चलाये गये दो पहिया वाहन चेकिंग अभियान के तहत 6 बाइक जब्त किया गया.
बड़हिया एसएचओ कुंदन कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर दो पहिया वाहनों की सघन जांच पड़ताल की गयी. जब्त बाइक में से 4 बाइक के मालिकों द्वारा कागजात दिखाने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. वहीं सूर्यगढ़ा प्रतिनिधि के मुताबिक प्रखंड के मेदनीचौकी थाना के समीप स्थानीय पुलिस द्वारा दो पहिया वाहनों सघन जांच पड़ताल की गयी. इस दरम्यान पुलिस ने 8 बाइक जब्त किया. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष बालेश्वर राय ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान के तहत वाहनों के कागजात, हेलेमेट का उपयोग एवं ट्रिपल लोडिंग आदि की जांच की गयी. वहीं रामगढ़ प्रतिनिधि के अनुसार वाहन चेकिंग अभियान में 22 दो पहिया वाहन को कागजात के अभाव में पकड़ा गया. जिसमें 5 वाहनों से जुर्माना की राशि वसूल कर छोड़ दिया गया वहीं 17 वाहन परिवहन कार्यालय लाया गया. उक्त आशय की जानकारी रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने दी.

Next Article

Exit mobile version