नदी में डूबने से 22 वर्षीय युवक की मौत
सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के निस्ता गांव के समीप किऊल नदी में डूबा युवक
फोटो संख्या 04- रोते-बिलखते मृतक के परिजन.
स्थानीय थाना क्षेत्र की टोड़लपुर पंचायत अंतर्गत निस्ता गांव में नदी पार करने के दौरान किऊल नदी के गहरे पानी में डूबने से निस्ता गांव के ही स्व शिव यादव के 22 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार उर्फ टूसो यादव की मौत हो गयी. घटना रविवार शाम की है. ग्रामीणों के सहयोग से नदी से शव को निकाला गया. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने घटना की पुष्टि की है.
जानकारी के मुताबिक, युवक नाव के सहारे नदी पार कर दियारा से अपने घर निस्ता लौट रहा था. वह नदी के दोनों और बंधे रस्सी के सहारे नाव को खींचता हुआ नदी के दूसरी ओर आ रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि किसी तरह युवक नाव से नदी के पानी में गिर गया और रस्सी से उसका हाथ छूट गया. नदी के गहरे पानी में चले जाने से डूबने से युवक की मौत हो गयी. ग्रामीणों द्वारा थोड़ी देर बाद युवक का शव नदी से निकाला गया. घटना की जानकारी मिलते ही सूर्यगढ़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में ले लिया है. घटना के बाद निस्ता गांव में कोहराम मच गया. ग्रामीण घटना से स्तब्ध हैं.—————-
तितायचक निवासी की सड़क हादसे में मौत, शोकचानन. प्रखंड की मलिया पंचायत के तितायचक गांव निवासी रामेश्वर यादव के 40 वर्षीय पुत्र मुक्तेश्वर कुमार यादव की मौत शनिवार की संध्या जमुई जिले के कटौना बाइपास पुल के पास सड़क दुर्घटना में हो गयी. जानकारी के मुताबिक, मुक्तेश्वर कुमार यादव अपने ससुराल गिद्धौर के पास से किसी गांव से अपने घर तितायचक गांव आ रहे थे. पुल के पास सड़क हादसे में घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. उनके मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया. मुक्तेश्वर के दो पुत्र और एक पुत्री हैं. शव को दाह संस्कार के लिए गांव लाया गया.