विधायक ने किया योजनाओं का उदघाटन

सूर्यगढ़ा. क्षेत्र का विकास पहली प्राथमिकता है. क्षेत्र के विकास के लिए क्षेत्र से लेकर विधानसभा तक अपनी मांग को उठाया. चाहें सड़क हो, बिजली हो, पानी हो या फिर अन्य समस्या हो उसके लिए सदैव आगे बढ़ कर सूर्यगढ़ा को विकसित विधानसभा बनाने के लिए संकल्पित हैं. उक्त बातें सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 8:02 PM

सूर्यगढ़ा. क्षेत्र का विकास पहली प्राथमिकता है. क्षेत्र के विकास के लिए क्षेत्र से लेकर विधानसभा तक अपनी मांग को उठाया. चाहें सड़क हो, बिजली हो, पानी हो या फिर अन्य समस्या हो उसके लिए सदैव आगे बढ़ कर सूर्यगढ़ा को विकसित विधानसभा बनाने के लिए संकल्पित हैं. उक्त बातें सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रेमरंजन पटेल ने कही.

उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ बिहार की विकास केंद्र सत्ता रूढ़ दल भाजपा की सरकार में नये बिहार बनना तय है और आगामी विधानसभा चुनाव में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. इस अवसर पर झपानी में 5 लाख 27 हजार में पुस्तकालय, खाबा एनएच 80 से भगवती स्थान तक 4 लाख 99 हजार में सड़क, भगवती स्थान खावा में 4 लाख का सामुदायिक भवन, अमरपुर हाई स्कूल में 5 लाख की राशि से पेंशनर समाज भवन का उदघाटन किया. जबकि मेदनीचौकी में तीन लाख 20 हजार की राशि का कला मंच का शिलान्यास किया गया.

मौके पर अमरजीत पटेल सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे. बीइओ ने की विद्यालय प्रधान के साथ बैठक चानन. प्रखंड के मध्य विद्यालय रामपुर मननपुर में प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रभारी के साथ आपातकालीन बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हरेकृष्ण झा ने की. बैठक में छात्रवृत्ति राशि, पोशाक राशि पर चर्चा की गयी एवं प्रभारियों को विशेष निर्देश दिया गया. बैठक केदार कुमार, सिकेश पासवान, रवींद्र शर्मा, रवींद्र कुमार, विकास पासवान, अजय कुमार सिन्हा, रामटहल पासवान, रजनीश कुमार, सतीश कुमार, सत्यनारायण मंडल, रंजना कुमारी, अमन कुमार, प्रभा देवी तथा किशोर कुमार उपस्थित थे.