रोजगार सह मार्गदर्शन मेले में 223 को मिला नियुक्ति पत्र

बेरोजगार युवक-युवतियां अपने स्किल को पहचान कर लें प्रशिक्षण, पाएं रोजगार : डीडीसी

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 9:56 PM

चानन. बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार देने एवं उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से प्रखंड के इटौन गांव स्थित सरस्वती मंदिर ग्राउंड में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया. बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति, जीविका की चानन इकाई की ओर से दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत यह आयोजन सरस्वती मंदिर के मैदान में किया गया. इसका उद्घाटन डीडीसी सुमित कुमार, प्रशिक्षु बीडीओ रवि कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक पिंटू चौधरी व प्रखंड परियोजना प्रबंधक इंदूभूषण सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

मेले में मिला मार्गदर्शन कॅरियर निर्माण में होगा लाभदायक

मौके पर अपने संबोधन में जिला परियोजना प्रबंधक ने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं को रोजगार तो मिलेगा ही, यहां मिला उचित मार्गदर्शन उनके कॅरियर के निर्माण में भी लाभदायक होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीडीसी सुमित कुमार ने कहा कि बेरोजगार युवक-युवतियां अपने स्किल को पहचानें और उसके तहत प्रशिक्षित लेकर रोजगार पाएं. अतिथियों ने जीविका को इस तरह के आयोजन के लिए बधाई दी. इससे पूर्व आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने कहा कि रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का उद्देश्य यही है कि सुदूर गांव के बेरोजगार युवक-युवतियों को उनकी रूचि एवं योग्यता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराना है.

10 कंपनियों ने लगाया था स्टॉल

रोजगार मेले में सिक्युरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, मशीन ऑपरेटर, रिटेल, लॉजिस्टिक स्टाफ, डाटा ऑपरेटर, फॉर्मा आदि के पदों के लिए आवेदन लिये. मौके पर जीविका के रोजगार प्रबंधक अमित कुमार ने बताया कि रोजगार सह मार्गदर्शन मेले में कुल 10 कंपनियों ने रोजगार देने के उद्देश्य से अपना-अपना स्टॉल लगाया. इसमें एनटीटीएफ, एसआइएस सिक्योरिटी लिमिटेड, शिव शक्ति बायोटेक, आरसेटी, वेस्ट्रान बुजु वर्क, डीडीयू जीकेवाई, निर्मला कंसल्टेंसी शामिल थी. इस दौरान 543 युवक-युवतियों ने निबंधन कराया. इसमें 378 युवक व 165 युवतियां शामिल थीं. मेले के माध्यम से उपस्थित कंपनियों ने 223 युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र दिया. इसमें पांच अभ्यर्थियों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया. शेष अतिथियों ने अन्य अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे. इसके साथ ही 673 से ज्यादा युवाओं को स्वरोजगार के लिए मार्गदर्शन दिया गया. इस अवसर पर जीविका के अधिकारी व अन्य कर्मी मौजूद थे.

डीडीसी ने भंडार गांव स्थित नवनिर्मित जीविका भवन का किया निरीक्षण

चानन. प्रखंड के संग्रामपुर पंचायत अंतर्गत भंडार गांव स्थित चैती दुर्गा मंदिर के पास जीविका के नवनिर्मित भवन का सोमवार को डीडीसी सुमित कुमार ने निरीक्षण किया. इस दौरान जीविका भवन के अंदर एवं बाहर घूमकर उन्होंने पूरा जायजा लिया. मौके पर मुखिया दीपक सिंह की जीविका भवन निर्माण में किये गये प्रयास की सराहना करते हुए आवश्यक निर्देश दिये. मुखिया ने बताया कि जीविका भवन के आगे के परिसर में सुंदर पार्क बनाया जायेगा, जहां रंग बिरंगे फूलों के पौधे लगाये जाएंगे. बैठने के लिए कुर्सी, लाइट भी लगायी जायेगी. इस पर डीडीसी काफी संतुष्ट दिखे. वहीं उन्होंने कहा कि जल्द ही यह जीविका भवन विभाग को समर्पित कर दिया जायेगा. मौके पर प्रशिक्षु बीडीओ रवि कुमार, बीपीआरओ मोनिका सिन्हा, पीओ विनोद कुमार, मुखिया दीपक सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version