लखीसराय को हरा मंुगेर अगले चरण में

लखीसराय. स्थानीय केआरके मैदान में शनिवार को डीएलपी क्लब तथा यूथ क्रिकेट क्लब के संयुक्त तत्वावधान में लखीसराय चैलेंजर टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का 12 लीग मैच लखीसराय स्पोर्टिंग व मोकामा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. इसमें लखीसराय क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर बैटिंग करने का निर्णय लिया. पहले बैंटिंग करते हुए लखीसराय क्रिकेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 8:02 PM

लखीसराय. स्थानीय केआरके मैदान में शनिवार को डीएलपी क्लब तथा यूथ क्रिकेट क्लब के संयुक्त तत्वावधान में लखीसराय चैलेंजर टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का 12 लीग मैच लखीसराय स्पोर्टिंग व मोकामा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. इसमें लखीसराय क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर बैटिंग करने का निर्णय लिया. पहले बैंटिंग करते हुए लखीसराय क्रिकेट टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोते हुए 152 रन बनाये. जिसमें रोहित ने 22 बाल में 37 रन बनाये एवं मानीक शर्मा ने 20 गेंद में 28 रन बनाये. गेंदबाजी करते हुए मोकामा टीम के अमित कुमार ने 4 ओवर में 18 रन देते हुए 3 विकेट, कारू ने 3 ओवर में 3 विकेट , गगन एवं लालजी ने 2-2 विकेट लिए. वहीं जवाब में खेलते हुए मुंगेर की टीम ने 18.2 ओवर में 7 विकेट खोकर 153 रन बनाये. जिसमें लाल जी ने 30 बॉल में 4 छक्के एवं 4 चौके की मदद से 44 रन बनाये. वहीं गगन कुमार ने 32 गेंद में 4 छक्के की मदद से 34 रन बनाये. खेल के मैन ऑफ द मैच रहे लाल कुमार ने 30 बॉल में 44 रन बनाये तथा 2 विकेट लिए . मैच में स्कोरर के रुप में जितेंद्र कुमार, कॉमेंट्री गुड्डू व रोहित कर रहे थे. अंपायर मनोज अलकतरा एवं जाहिल अख्तर थे.मौके पर सन्नू कुमार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version