ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त
सूर्यगढ़ा : एक सप्ताह से घने कोहरे, बादल व बूंदाबांदी के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त रहा. बुधवार को धूप उगते ही तेज पछुआ हवा से दिन भर ठंड बनी रही. धूप उगने से लोगों को थोड़ी राहत मिली. लोग हवा से बचने के लिए पूरे दिन गरम कपड़ों में रहे. हालांकि तेज हवा के कारण […]
सूर्यगढ़ा : एक सप्ताह से घने कोहरे, बादल व बूंदाबांदी के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त रहा. बुधवार को धूप उगते ही तेज पछुआ हवा से दिन भर ठंड बनी रही. धूप उगने से लोगों को थोड़ी राहत मिली. लोग हवा से बचने के लिए पूरे दिन गरम कपड़ों में रहे.
हालांकि तेज हवा के कारण लोग घर से निकलने से बच रहे थे. दुकानदारों व खरीदारों को ठंडी हवा के बीच अपना काम निबटाना पड़ रहा था. दैनिक मजदूरों को खासी परेशानी हुई. धूप में थोड़ा काम किया, लेकिन शाम ढलते ही घर को लौटने लगे. स्थानीय बाजार में भी चहल-पहल कम रही. पशु पालकों को पशुओं को ठंड से बचाने में मशक्कत करनी पड़ रही है. दूध उत्पादन पर भी असर पड़ा.