ट्रक ने एक कोकुचला, मौत

लखीसराय : गुरुवार की सुबह लखीसराय-जमुई मार्ग पर गुणसागर गांव के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक 40 वर्षीय व्यक्ति को कुचल दिया. उक्त व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. दुर्घटना होते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. ट्रक चालक व उसके सहयोगी को पकड़ लिया. मृतक के परिजनों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 12:00 PM

लखीसराय : गुरुवार की सुबह लखीसराय-जमुई मार्ग पर गुणसागर गांव के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक 40 वर्षीय व्यक्ति को कुचल दिया. उक्त व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. दुर्घटना होते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. ट्रक चालक व उसके सहयोगी को पकड़ लिया. मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग को ले सड़क जाम कर दिया. इस दौरान लगभग 4 घंटे सड़क जाम रहा. इस मार्ग पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी.

जानकारी के अनुसार, गुणसागर गांव का हरिहर यादव प्रत्येक दिन की तरह गुरुवार को अहले सुबह दूध देने पास के ही तेतरहट गया हुआ था. सुबह लगभग 9 बजे दूध देकर वापस साइकिल से लौट रहा था. गुणसागर गांव के पास सतसंडा मोड़ के समीप लखीसराय की ओर से आते एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे पीछे से धक्का मार कुचल डाला. हरिहर यादव की उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी होते ही हलसी थाना के अवर निरीक्षक अरुण कुमार सिंह तथा रामगढ़ थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, बीडीओ सतीश कुमार सिन्हा, सीओ पुर्णेदू कुमार वर्मा घटना स्थल पहुंचे.ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया. बाद में झारखंड से चुनाव प्रचार कर लौट रहे पूर्व सांसद सह लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरजभान सिंह ने भी हस्तक्षेप किया. मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ के रूप में 20 हजार रुपये नकद, विधवा पेंशन दिये जाने का आश्वासन, कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मिलने वाली राशि तथा ट्रक मालिक द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में 75 हजार रुपये दिये जाने के बाद लोगों ने जाम तोड़ा.

Next Article

Exit mobile version