कजरा में 50 कंबल का किया गया वितरण
कजरा. शुक्रवार को कजरा के प्रस्तावित अस्पताल परिसर के निकट केशोपुर जखराज स्थान में केशोपुर, अभयपुर, सहमालपुर आदि के निवासियों के 50 गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया. मुंगेर के भगवान महादेव मंदिर सदाकत आश्रम सीता कुंड के ललन सिंह व समाजसेवी श्रवण कुमार आनंद ने बताया कि मंदिर द्वारा श्रद्धालुओं के सहयोग […]
कजरा. शुक्रवार को कजरा के प्रस्तावित अस्पताल परिसर के निकट केशोपुर जखराज स्थान में केशोपुर, अभयपुर, सहमालपुर आदि के निवासियों के 50 गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया. मुंगेर के भगवान महादेव मंदिर सदाकत आश्रम सीता कुंड के ललन सिंह व समाजसेवी श्रवण कुमार आनंद ने बताया कि मंदिर द्वारा श्रद्धालुओं के सहयोग से होने वाली आमदनी का अल्पांश गरीबों की मदद में खर्च किया जाता है. कजरा में महसूस नहीं किये गये भूकंप के झटके कजरा. गुरुवार रात भूकंप टीवी चैनलों पर भूकंप की खबर के बाद लोगों ने अपने करीबियों को फोन लगाना शुरू किया. भूकंप के बारे में पूछने लगे. हालांकि कजरा में ये झटके महसूस नहीं किये गये. पटना, मुंगेर व उत्तरी बिहार के कई परिजनों से झटके की बात प्रसारित हो रही थी. लेकिन भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से सभी लोगों को शायद यह पता नहीं चल पाया. हालांकि फिर से झटके की आशंका पर लोग रात भर सावधान रहे. कहीं-कहीं रतजगा भी कर रहे थे. बूंदाबांदी व पछिया हवा में झड़े सरसों के फूलफोटो संख्या 10 चित्र परिचय- सरसों के पौधे के झड़े फूल कजरा. पिछले पांच दिनों में कुहासे, बूंदाबांदी व तेज पछुआ हवा की वजह से सरसों के कुछ फूल झड़ गये हैं. इससे किसानों को पौधों में कम फसल आने की उम्मीद है. फूल वाले तेलहन की फसल कम आने की आशंका है. हालांकि ऐसे पौधे, जिसमें फूल नहीं आये हैं, उन्हें फायदा होगा. जबकि पहले से ही किसान मौसम के उतार-चढ़ाव से परेशान हैं.