Loading election data...

2339 पीएम आवास निर्माण की मिली स्वीकृति

वर्तमान वित्तीय वर्ष में लखीसराय जिले के गरीब, बेघर लोगों के लिए दो हजार 339 प्रधानमंत्री आवास निर्माण को लेकर स्वीकृति प्रदान की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 8:49 PM

लखीसराय. वर्तमान वित्तीय वर्ष में लखीसराय जिले के गरीब, बेघर लोगों के लिए दो हजार 339 प्रधानमंत्री आवास निर्माण को लेकर स्वीकृति प्रदान की गयी है. उपरोक्त जानकारी देते हुए उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार ने बताया कि मंगलवार 17 सितंबर को जिले एवं प्रखंडों में समारोह पूर्वक स्वीकृति पत्र का लाभुकों के बीच वितरण किया जायेगा. वित्तीय वर्ष 2024-25 अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लखीसराय जिला को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कुल दो हजार 339 आवास निर्माण का लक्ष्य प्राप्ति होने के बाद वास्तविक लाभुकों को चिन्हित कर इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है. क्षेत्रफल के हिसाब से सबसे बड़े सूर्यगढ़ा प्रखंड क्षेत्र में सबसे अधिक 700 लाभुकों को इसका लाभ पहुंचाने के लिए चयन किया गया है. जबकि छोटा प्रखंड होने के बावजूद बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र पिपरिया प्रखंड में 352 प्रधानमंत्री आवास का निर्माण किया जायेगा. लखीसराय सदर प्रखंड क्षेत्र में 319, हलसी प्रखंड क्षेत्र में 278, बड़हिया प्रखंड क्षेत्र में 242, चानन प्रखंड क्षेत्र में 237 एवं रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र में 211 आवास निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गयी है. जिला प्रशासन की ओर से डीडीसी ने सभी लाभुकों से यह अपील की है कि किसी भी बिचौलिये के चक्कर में नहीं आयें. प्रतीक्षा सूची का इंतजार करें. प्रतीक्षा सूची के क्रम अनुसार आवास का आवंटन शेष लाभुकों को भी किया जायेगा. आवास स्वीकृति के लिए किसी भी प्रकार की राशि नहीं ली जाती है. साथ ही चेतावनी भरे लफ्जों में कहा है कि आवास स्वीकृति की तिथि से 100 दिनों के अंदर आवास पूर्ण किया जाना अनिवार्य है. आवास पूर्ण नहीं होने की स्थिति में लाभुकों के विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version