profilePicture

अवैध लकड़ी लदा दो ट्रैक्टर जब्त

सूर्यगढ़ा. थाना क्षेत्र के रामपुर रेलवे गुमटी से उत्तर किऊल-जमुई सड़क के किनारे सूर्यगढ़ा पुलिस ने अवैध लकड़ी लदा दो ट्रैक्टर को जब्त किया. इस बाबत सूर्यगढ़ा थाना में ट्रैक्टर मालिक एवं चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जानकारी के मुताबिक, सूर्यगढ़ा थाना के एसआइ सुरेश रजक ने बुधवार की रात साढ़े 9 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 8:03 PM

सूर्यगढ़ा. थाना क्षेत्र के रामपुर रेलवे गुमटी से उत्तर किऊल-जमुई सड़क के किनारे सूर्यगढ़ा पुलिस ने अवैध लकड़ी लदा दो ट्रैक्टर को जब्त किया. इस बाबत सूर्यगढ़ा थाना में ट्रैक्टर मालिक एवं चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जानकारी के मुताबिक, सूर्यगढ़ा थाना के एसआइ सुरेश रजक ने बुधवार की रात साढ़े 9 बजे रामपुर रेलवे गुमटी से उत्तर-पूर्व किऊल-जमुई रोड में सिंगारपुर की ओर से अवैध लकड़ी लोड कर आ रहे दो ट्रैक्टर को जब्त किया. ट्रैक्टर पर महुआ लकड़ी का सिल्ली लोड था. इसे जंगल से चोरी छिपे कटाई कर ले जाया जा रहा था. पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया. प्रदर्शन के लिए पटना जायेंगे जीविका मित्र23 दिसंबर को मुख्यमंत्री के सामने होगा धरना प्रदर्शन फोटो संख्या 17 चित्र परिचय- जिलाध्यक्ष रामानंद सागर लखीसराय. 23 दिसंबर को पटना में जीविका कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा धरना प्रदर्शन किया जायेगा. इसे लेकर जिला एसोसिएशन द्वारा तैयारी की जा रही है. एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रामानंद सागर, संयोजक दीपक कुमार एवं कुमुद कुमार ने बताया कि जीविका कर्मचारी को राज्य कर्मचारी का दर्जा देते हुए ग्रामीण विकास मित्र बिहार सरकार में समायोजन किये जाने की मांग की गयी है. इसे लेकर 23 दिसंबर को पटना के गांधी मैदान से आर ब्लॉक चौराहा होते मुख्यमंत्री के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जायेगा. इसमें जिले से भारी तदाद में जीविका मित्र भाग लेंगे.

Next Article

Exit mobile version