24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

235 बोतल विदेशी शराब बरामद, तस्कर फरार

स्थानीय पुलिस ने गुरुवार की देर रात खुटहाडीह में छापेमारी कर खुटहा दुर्गा मंदिर के समीप एक घर से कुल 235 बोतल विदेशी शराब बरामद की है.

बड़हिया. स्थानीय पुलिस ने गुरुवार की देर रात खुटहाडीह में छापेमारी कर खुटहा दुर्गा मंदिर के समीप एक घर से कुल 235 बोतल विदेशी शराब बरामद की है. वहीं शराब तस्कर पुलिस को देख कर मौके पर फरार होने में कामयाब रहा. इस संबंध में थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि बड़हिया पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि खुटहा गांव में शराब का कारोबार अच्छे खासे से चल रहा है. जिसके बाद बड़हिया पुलिस ने छापेमारी कर शराब बरामद की. जिसमें शराब तस्कर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

देसी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, 4 शराबी भी धराये

लखीसराय. जिला उत्पाद पुलिस ने गुरुवार के शाम से शुक्रवार तक में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शराब तस्करी एवं शराबी के खिलाफ अभियान चलाकर 21 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. जबकि विभिन्न जगहों से चार शराबियों भी गिरफ्तार किये गये. उत्पाद विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हलसी थाना क्षेत्र के धनमा से स्थानीय जोगी मांझी के पुत्र तनकु मांझी को 9 लीटर एवं चानन थाना क्षेत्र के बसुआचक से स्व धनेश्वर मांझी के पुत्र छोटू मांझी को देसी शराब के साथ शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जबकि हलसी थाना क्षेत्र के सिंहपुर से स्थानीय स्व फेकन सिंह के पुत्र वीरेंद्र सिंह, केदार सिंह के पुत्र लक्ष्मण सिंह, कैंदी के विशुनदेव सिंह के पुत्र चंदन कुमार समेत बीरूपुर थाना पाली से बाजो सहनी के पुत्र विजय सहनी को शराब के नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है. सभी के विरूद्ध उत्पाद थाना लखीसराय में उत्पाद विभाग के सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज के मेडिकल जांच एवं न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें