झाझा : रहस्यमय ढंग से गायब है ट्रैक मैन

झाझा : झाझा रेलवे पीडब्लूडी कार्यालय में कार्यरत ट्रैक मैन बीते 10 दिसंबर से रहस्यमय ढंग से गायब हो गया है. इस संदर्भ में परिजनों ने संबंधित विभाग को सूचना दी है. मनोज कुमार साव पिता श्रीधर साव साकिन चरघरा थाना झाझा निवासी का पुत्र अजय कुमार साव,भाई संजय कुमार साव ने बताया ने बीते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 9:31 AM
झाझा : झाझा रेलवे पीडब्लूडी कार्यालय में कार्यरत ट्रैक मैन बीते 10 दिसंबर से रहस्यमय ढंग से गायब हो गया है. इस संदर्भ में परिजनों ने संबंधित विभाग को सूचना दी है.
मनोज कुमार साव पिता श्रीधर साव साकिन चरघरा थाना झाझा निवासी का पुत्र अजय कुमार साव,भाई संजय कुमार साव ने बताया ने बीते 10 दिसंबर को घर से अपने ड्यूटी के लिए निकले थे जो आज तक लौट कर घर नहीं आये हैं.
काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चल रहा है, जबकि कार्यालय से पता किया तो पता चला कि उक्त तिथि को वे सायं पांच बजे तक की ड्यूटी समाप्त कर निकल गये थे. इस बाबत जानकारी देते हुए परिजन बताते हैं कि वह छह फू ट लंबा, रंग गोरा, चेक सफेद शर्ट, हल्का काला रंग का पैंट व लाल स्वेटर पहने हुए हैं. रेलवे कर्मी के रहस्यमय ढंग से गायब हो जाने से विभाग के लोग सहित परिजन परेशानी महसूस करने लगे हैं.

Next Article

Exit mobile version