चानन. प्रखंड के बंशीपुर स्टेशन संकट मोचन मंदिर परिसर में 24 घंटे का अखंड हनुमान चालीसा का पाठ शुरु हुआ. नथ्थुडीह, साहपुर, झुरिया, खुटुकपार, पचाम गुंगटी, गोड्डीह आदि गांव के सहयोग से शनिवार को दोपहर 12 बजे से 24 घंटा अखंड हनुमान चालीसा पाठ, भजन कीर्तन का शुभारंभ किया गया. ये पाठ रविवार दोपहर तक चलेगा. कार्यक्रम मठाधीश बाल ब्रह्मचारी हनुमान पुजारी संत जगदीश दास जी महाराज के सानिध्य में हो रहा है. ज्ञात हो कि पिछले दिनों बंशीपुर पचाम के बीच ट्रेन की चपेट में आने से हनुमान की मौत गयी थी. जिसे लेकर यह कार्यक्रम किया जा रहा है. इसमें पतंजलि किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी आनंदी मंडल, नरेश यादव, राजकुमार मंडल, वासुदेव दास, बिंदेश्वरी राम, द्वारिका राम, अर्जुन मंडल, गणेश राम, उपेंद्र दास यादव, राजेश कुमार, लालमोहन यादव, दिनेश राम, गणेश राम, संजय मेहता, अनिल यादव, जद्दु यादव, राजेंद्र यादव, विजय मंडल, बसंत पासवान आदि तन मन धन से सहयोग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है