26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीमद् भागवत कथा के दौरान 24 अवतारों की हुई चर्चा

सदर प्रखंड क्षेत्र के शेषनाग मध्य विद्यालय बभनगामा परिसर में भव्य पंडाल, यज्ञ मंडप भक्तजनों को बरबस आकर्षित कर रही है.

लखीसराय. सदर प्रखंड क्षेत्र के शेषनाग मध्य विद्यालय बभनगामा परिसर में भव्य पंडाल, यज्ञ मंडप भक्तजनों को बरबस आकर्षित कर रही है. राधे-राधे के जयकारे से क्षेत्र के चारों दिशाएं गुंजायमान हो रही है. सुबह में पूजा-पाठ एवं संध्या समय से देर रात्रि तक जारी भजन, सत्संग एवं कथा कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. स्थानीय ग्रामवासी श्रीश्री 108 योगीराज समाधि बाबा जी महाराज के सानिध्य में श्री धाम वृंदावन से पधारी कथा वाचिका सुश्री दिप्ति द्वारा श्रीमद् भागवत महापुराण बखान का बहायी जा रही अमृत रस का भक्त जन रसपान करने में लगे हुए हैं. गुरुवार से प्रारंभ इस कार्यक्रम के तीसरे दिन श्री हरि के 24 अवतार से संबंधित चर्चा के दौरान सुश्री दीप्ति ने अपने मुखारविंद से श्लोक एवं भजन पूर्वक प्रस्तुति में रामावतार, बलराम अवतार, कृष्ण अवतार, बुद्ध अवतार आदि पर प्रकाश डालते हुए भक्त जनों को बताया कि कलयुग में श्री हरि के 24वां अवतार निहित है. जबकि भगवान शिव एवं पार्वती के शुभ विवाह की चर्चा के दौरान माता पार्वती के पिता महाराज दक्ष प्रजापति एवं माता मैना की भगवान शिव की स्वांग एवं भूत पिशाच को देख हुई स्थिति का मूर्त चित्रण की प्रस्तुति सराहनीय रही. कार्यक्रम के अंत में मंगल आरती की गयी, आरती की प्रस्तुति के दौरान उपस्थित भक्तजन भक्ति रस में झूमने पर विवश दिखे. कार्यक्रम के दौरान आयोजन को सफल बनाने में कृष्ण कुमार कन्हैया, गुलशन कुमार, राजू कुमार, सनातन कुमार, उत्तम कुमार, समाधि बाबा, रामायणी श्री नारायण सिंह संत जी के अलावे विपिन कुमार, किसान मृत्युंजय सिंह आदि का योगदान सराहनीय रहा. प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया जबकि चौथे दिन कृष्ण जन्मोत्सव की प्रस्तुति दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें