शीतलहर से नहीं मिली राहत

लखीसराय : ठंड व शीतलहर का प्रभाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है. गुरुवार को भी पूरे जिले में लोग शीतलहर से परेशान रहे. सर्द हवाओं के कारण लोगों को अपनी घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा था. शहर में न्यूनतम पारा आठ डिग्री सेल्सियस के करीब जा पहुंचा. कनकनी के कारण लोग घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 5:42 AM
लखीसराय : ठंड व शीतलहर का प्रभाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है. गुरुवार को भी पूरे जिले में लोग शीतलहर से परेशान रहे. सर्द हवाओं के कारण लोगों को अपनी घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा था. शहर में न्यूनतम पारा आठ डिग्री सेल्सियस के करीब जा पहुंचा. कनकनी के कारण लोग घर में रहे. अलाव के पास या चाय दुकानों पर चाय की चुस्की लेते रहे. रेल व अन्य यात्री व राहगीर परेशान रहे. लोग सारा दिन गरम कपड़े, स्वेटर, जैकेट, मफलर, टोपी आदि पहने रहे.
धूप भी अप्रभावी साबित हो रही थी. खास कर बाइक पर सवार लोगों की परेशानी बनी रही. भयानक शीतलहर के बावजूद अलाव की व्यवस्था नहीं होने से लोगों की परेशानी बनी रही. बावजूद इसके लोग पुराने काटरून, लकड़ी आदि जला कर आग के नजदीक जमे रहे. घर से बाहर आये लोगों को शाम ढलने से पहले घर पहुंचने की बेचैनी दिखी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version