नक्सलियों ने मनाया शहादत दिवस

लखीसराय : शहीद वेदी पर दो अलग गुटों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर शहादत दिवस मनाया गया. सुबह से ही बरियारपुर गांव में संगठन की विचारधारा से जुड़े लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया. एक गुट का नेतृत्व कॉ रामाशीष मिश्र उर्फ रामाशीष दा कर रहे थे. इस गुट द्वारा सुबह 10 बजे पुष्पांजलि कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 5:42 AM
लखीसराय : शहीद वेदी पर दो अलग गुटों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर शहादत दिवस मनाया गया. सुबह से ही बरियारपुर गांव में संगठन की विचारधारा से जुड़े लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया. एक गुट का नेतृत्व कॉ रामाशीष मिश्र उर्फ रामाशीष दा कर रहे थे. इस गुट द्वारा सुबह 10 बजे पुष्पांजलि कार्यक्रम का समय निर्धारित किया गया था.
सुबह 8 बजे से ही संगठन के लोग बरियारपुर गांव के समीप जुटे लगे. 9:08 बजे सुबह संगठन के विचारधारा से जुड़े करीब 20 लोग एक चाय की दुकान पर जमे थे. लोगों को जुटाने का सिलसिला जारी था. बरियारपुर के अलावा किरणपुर, माणिकपुर, खैरा, महमदपुर, रतनपुर आदि जगहों से साथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की. इस बीच संगठन के लोग किरणपुर से आने वाले साथी की प्रतीक्षा में थे. एक माल वाहक ऑटो से करीब सवा 10 बजे 12 लोग आये.
इसमें 3 पुरुष एवं 9 महिलाएं थी. 15 मिनट का पुष्पांजलि कार्यक्रम साढ़े 10 बजे तक चलता रहा. राधेश्याम महतो, बिल्टू दास, धर्मेद्र दास, ब्रह्मदेव महतो, राजन बिंद आदि ने बताया कि संगठन प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने शहीद साथियों की याद में शहादत दिवस के मौके पर शांतिपूर्ण कार्यक्रम आयोजित करता रहा है. पूरे कार्यक्रम के दौरान स्थानीय पुलिस कहीं भी नजर नहीं आयी.

Next Article

Exit mobile version