Loading election data...

हलसी के 246 शिक्षक व शिक्षिकाओं को मिला नियुक्ति पत्र

प्रखंड संसाधन केंद्र में बुधवार को सक्षमता परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों को बीईओ एजाज आलम द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 8:39 PM
an image

हलसी. प्रखंड संसाधन केंद्र में बुधवार को सक्षमता परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों को बीईओ एजाज आलम द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया. कैबिनेट के निर्देशानुसार राज्यकर्मी दर्जा को लेकर सक्षमता प्रवेश परीक्षा देना अनिवार्य किया गया था. बिहार बोर्ड की ओर से सात विषयों की पुनर्परीक्षा ली गयी थी. उन सात विषयों को छोड़कर सभी विषयों का परिणाम जारी कर दिया गया है. इसमें हलसी से कुल 367 शिक्षकों ने प्रवेश परीक्षा दी थी, जिसमें से 246 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया. डीईओ रघुवंश राम एवं बीईओ द्वारा शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण किया गया. बीईओ एजाज आलम ने बताया कि वर्ग प्रथम से पंचम तक के 173 शिक्षक, उर्दू के 13 शिक्षक, छह से अष्टम वर्ग तक कुल 13 शिक्षक, वर्ग 9वीं से 10वीं तक के कुल 31 शिक्षक एवं 11वीं से 12वीं तक कुल तीन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया. नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान बीआरपी प्रवेश कुमार पासवान, संतोष कुमार, आशीष रंजन एवं नरेश दास, बीपीएम सौरभ कुमार उपस्थित थे.

सीआरपीएफ जवान के घर पहुंच परिजनों को दी सांत्वना

चानन. अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार के निर्देश पर महासभा के एक प्रतिनिधि मंडल लखीसराय जिलाध्यक्ष दिनेश प्रसाद चंद्रवंशी के नेतृत्व में पिछले दिनों पहले चानन प्रखंड के रामपुर गांव निवासी सीआरपीएफ रोहित कुमार की सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु के उपरांत आज उनके घर पहुंच कर एक शोक सभा की गयी. लोगों ने उनके छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी एवं उनके आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. लोगों ने कहा कि दुर्घटना के शिकार रोहित की मृत्यु हो जाने से समाज ने एक सपूत खो दिया जो समाज के लिए अपूरणीय क्षति है. मौके पर जिला उपाध्यक्ष अजय राम चंद्रवंशी, जिला महामंत्री अशोक राम चंद्रवंशी, वीरू कुमार चंद्रवंशी, रंजीत कुमार चंद्रवंशी, उमाशंकर राम चंद्रवंशी, दाबिल मुखिया प्रतिनिधि योगेंद्र राम चंद्रवंशी, चानन प्रखंड संयोजक बौधु राम, बहादुर राम समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे. तत्पश्चात चानन प्रखंड क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी मदन मोहन चंद्रवंशी के अस्वस्थ रहने के कारण लोगों ने उनके घर जाकर भी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version