सीएम की सुरक्षा में तैनात रहेंगे 248 दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी

डीएम मिथिलेश मिश्र व एसपी अजय कुमार बुधवार को समाहरणालय स्थित गांधी मैदान में तैनात होने वाले पदाधिकारियों के साथ बैठक की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 7:33 PM

10 प्रमुख स्थलों पर तैनात रहेंगे वरीय प्रभारी पदाधिकारी व वरीय पुलिस पदाधिकारी

सीएम कार्यक्रम में तैनात होने वाले पदाधिकारियों के साथ डीएम व एसपी ने की बैठक, दिये निर्देश

लखीसराय. सीएम नीतीश कुमार के गुरुवार को लखीसराय आगमन होना है, जिसका पुख्ता तैयारी की गयी है. सीएम के सुरक्षा के मद्देनजर अलग-अलग 124 स्थलों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की तैनात की गयी है, जबकि 10 प्रमुख स्थलों पर वरीय प्रभारी पदाधिकारी व वरीय पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अलावा एक हजार से अधिक सुरक्षा बल की मुस्तैद नजर आयेंगे. डीएम मिथिलेश मिश्र व एसपी अजय कुमार बुधवार को समाहरणालय स्थित गांधी मैदान में तैनात होने वाले पदाधिकारियों के साथ बैठक की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इस दौरान डीएम ने कहा कि अंजान वाहन व लोगों पर नजर बनाये गये. असामाजिक व शरारती तत्व पर विशेष चौकसी बरते. मौके पर एडीएम सुधांशु शेखर, एसडीओ चंदन कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

—————————————————————————-

पुरातत्व निदेशक ने संग्रहालय व लाली पहाड़ी का किया निरीक्षणफोटो संख्या 11- संग्रहालय का निरीक्षण के दौरान निदेशक रचना पाटिल

प्रतिनिधि, लखीसराय. कला संस्कति एवं पुरातत्व विभाग के पुरातत्व निदेशक रचना पाटिल के द्वारा सीएम नीतीश कुमार के गुरुवार को आगमन के पूर्व लखीसराय पहुंच संग्रहालय का निरीक्षण किया गया. ज्ञात हो कि सीएम गुरुवार को लखीसराय पहुंचने पर संग्रहालय का अवलोकन करेंगे. सीएम के द्वारा वर्ष 2018 में लाली पहाड़ी के खुदाई कार्य देखने पहुंचने पर संग्रहालय की आवश्यकता को देखते हुए इसके निर्माण किये जाने का निर्देश दिया था, जिससे जिले के विभिन्न क्षेत्रों से निकलने वाली पुरातात्विक महत्व के वस्तुओं व साग्रियों को सही तरीके से रखरखाव किया जा सके, जिससे लखीसराय पहुंचने पर पर्यटक व आम जन लखीसराय के इतिहास से परिचित हो सकें. संग्रहालय के निरीक्षण के उपरांत रचना पाटिल ने जिला मुख्यालय स्थित लाली पहाड़ी पर स्थित खुदाई स्थल का भी निरीक्षण की, जहां उसके संरक्षण का कार्य विभाग के द्वारा किया जा रहा है. मौके पर विश्वभारती शांतिनिकेतन विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास व पुरातत्व विभाग के प्रो अनिल कुमार भी उपस्थित थे.

———————————————————————————————

प्रगति यात्रा: नगर परिषद में 25 करोड़ की योजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास करेंगे सीएम

मुख्यमंत्री वृद्धजन आश्रय स्थल का भी होगा उदघाटन

प्रतिनिधि, लखीसराय. नगर परिषद क्षेत्र में 24 करोड़ 81 लाख 40 हजार 558 रुपये की नौ विभिन्न विकास योजनाओं का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उदघाटन एवं शिलान्यास करेंगे. इनमें से मुख्यमंत्री वृद्धजन आश्रय स्थल सहित चार महत्वाकांक्षी योजना उदघाटन सूची भी शामिल है. नगर परिषद सभापति अरविंद पासवान एवं ईओ अमित कुमार द्वारा जारी सूची उदघाटन सूची की योजनाओं में वार्ड नंबर 30 में 20 लाख 63 हजार की लागत से बवन सिंह घर से रामदेव यादव होते हुए बिलौरी रोड तक आरसीसी नाली निर्माण, इसी वार्ड में 12 लाख 24 हजार की लागत से पप्पू सिंह घर से संजय साव स्नेही घर तक आरसीसी सड़क सह नाला निर्माण एवं इसी वार्ड में चार लाख 78 हजार 500 रुपये की लागत बिलौरी सड़क से रामदेव यादव घर तक पीसीसी सड़क निर्माण की योजना शामिल है. जबकि नगर परिषद की पांच योजना शिलान्यास की सूची में है. इनमें से वार्ड नंबर एक में 23 लाख 97 हजार 858 रुपये लागत से सुदामा राम से हारो राम, शिबू राम से गणेश राम घर तक पीसीसी सड़क, नाली व सुरक्षा दीवार, वार्ड नंबर 6 में 24 लाख 63 हजार 799 की लागत से अमरजीत यादव से पंकज कुमार, मनोज मंडल से बुद्धन राम, रामनरेश पांडेय से राकेश सिंह, धनसेर यादव से सीताराम यादव घर तक पीसीसी सड़क, नाली व सुरक्षा दीवार, इसी वार्ड में 47 लाख 66 हजार 800 की लागत से पंसल्ला से सौरभी यादव खेत तक आरसीसी नाली निर्माण, वार्ड नंबर 28 में 24 लाख 67 हजार 134 की लागत से नित्यानंद सिन्हा घर से मनोज मोदी घर पीसीसी सड़क निर्माण, वार्ड नंबर 29 में 17 लाख 54 हजार 567 रुपये की लागत से मसुदन सर, प्रमोद मंडल मसुदन सर से अमित कुमार होते हुए बिरजू रजक घर तक पीसीसी सड़क व सुरक्षा दीवार निर्माण की योजनाएं शामिल है. ———————————-सीएम के कार्यक्रम में ये दिग्गज होंगे शामिलकेंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह, पंचायत राज सह मत्स्य पशुपालन केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, जिला प्रभारी मंत्री शीला मंडल, नवादा सांसद विवेक ठाकुर के अलावा राजस्व व भूमि सुधार सचिव जय सिंह मौजूद रहेंगे. वहीं समीक्षा बैठक में जिला प्रशासन के अलावा जिले के जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष अंशु कुमारी व नगर परिषद के अध्यक्ष अरविंद पासवान शामिल होंगे. ———————————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version