Lakhisarai News : अभयपुर में बनेगा 25 बेड का आरपीएफ बैरक

दो करोड़ 95 लाख रुपये की लागत से बनेगा भवन

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 9:42 PM

पीरीबाजार.

गत दो अगस्त को पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर ने किऊल जमालपुर रेलखंड का निरीक्षण किया. इस दौरान वे पूर्व जिला परिषद सदस्य आशुतोष कुमार के आग्रह पर अभयपुर रेलवे स्टेशन पर रुके. पूरे 10 मिनट तक अभयपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. किऊल-जमालपुर रेलखंड में महाप्रबंधक के विंडो निरीक्षण के दौरान उनके सैलून में आशुतोष से लंबे समय से प्रस्तावित आरपीएफ पोस्ट एवं बैरक को लेकर चर्चा हुई. उसके बाद रेल प्रशासन हरकत में आया. जमालपुर से किऊल की ओर जाने वाली सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव अभयपुर रेलवे स्टेशन पर है. इसे देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से अभयपुर रेलवे स्टेशन पर लंबे समय से आरपीएफ बैरक बनवाने की बात चल रही थी. इसे लेकर पूर्व जिला परिषद सदस्य आशुतोष कुमार ने कई बार रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव तथा पूर्व रेलवे के पूर्व महाप्रबंधक से भी मांग की गयी थी. इसके बाद आश्वासन मिला था कि जल्द ही अभयपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ बैरक का निर्माण कार्य करवाया जायेगा. वहीं इस दिशा में रेलवे ने पहल करते हुए आरपीएफ बैरक बनवाने के लिए नक्शा जारी कर दिया है. 25 बेड के आरपीएफ बैरक का निर्माण कार्य कुल 2 करोड़ 94 लाख 79 हजार की राशि से करवाया जायेगा. आरपीएफ बैरक बनने से अभयपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था पूर्ण रूप से बनी रहेगी. वहीं यात्रियों ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर व आशुतोष कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version