18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन की चपेट में आने से 25 वर्षीय युवक की मौत

किऊल-मोकामा रेलखंड के डुमरी हॉल्ट पर शनिवार को एक युवक की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गयी.

बड़हिया. किऊल-मोकामा रेलखंड के डुमरी हॉल्ट पर शनिवार को एक युवक की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि युवक हेडफोन लगाकर चल रहा था. जिस वजह से उसे ट्रेन के आने का पता नहीं चल सका और वह ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के बिल्लो बिहटा निवासी शंभू तांती के 25 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार के रूप में की गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक राजेश कुमार बड़हिया के डुमरी पंचायत अंतर्गत गोपालपुर अपने रिश्तेदार के यहां आया हुआ था. शनिवार को वापस अपने परिजनों के साथ घर जाने के लिए डुमरी स्टेशन गया था. ट्रेन के आने के इंतजार में वह डुमरी हॉल्ट पर खड़ा थे और हेडफोन लगाकर गाना सुन रहा था, जिससे उसे ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी और वह 13106 डाउन बलिया-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद परिजन उसे इलाज के लिए लखीसराय निजी क्लीनिक ले गये, जहां चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें