7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वज्रपात से 25 वर्षीय युवक की मौत

वर्षा के दौरान छत पर से कपड़ा उतारने गया एक 25 वर्षीय युवक राहुल कुमार की वज्रपात की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

लखीसराय. टाउन थाना क्षेत्र के संतर मोहल्ला में बुधवार की दोपहर हुई वर्षा के दौरान छत पर से कपड़ा उतारने गया एक 25 वर्षीय युवक राहुल कुमार की वज्रपात की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बेगूसराय के छोटी बलिया लक्ष्मीनिया का रहने वाला ललन साह के पुत्र 25 वर्षीय राहुल कुमार संतर मोहल्ले में नरेश पासवान के घर में किराया पर रहकर मजदूरी (फेरी ) कर जीवन यापन करता था. बारिश के दौरान छत पर पति-पत्नी दोनों कपड़ा उतारने गये थे. इसी क्रम में वज्रपात का शिकार होकर राहुल ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी पाकर टाउन थाना पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर वस्तु स्थिति की जानकारी लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि काफी दिनों से राहुल अपने परिवार के साथ संतर मोहल्ला में रह कर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में घूम-घूम कर बक्सा कुकर मरम्मति का कार्य किया करता था. पिछले वर्ष सावन माह में ही युवक की शादी हुई थी. उसकी पत्नी के गर्भवती होने की जानकारी मिली है. पत्नी के अनुसार मृतक वज्रपात को लेकर एकाएक घुटनों के बल बैठ गया था. इसके उपरांत वह बुरी तरह लुढ़क गया. शोर मचाये जाने पर परिजनों द्वारा उसे उठाकर नीचे लाने के क्रम में ही दम तोड़ दिया. उसके सिर से काफी मात्रा में खून बह रहा था. परिजनों की चीत्कार से माहौल काफी गमगीन बना रहा. मृतक के माता-पिता ने पत्नी को सांत्वना दिया. लोग भी अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे. इधर, इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि वज्रपात से एक युवक की मौत हुई है. पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

वज्रपात से 35 वर्षीय महिला की मौत

कजरा/सूर्यगढ़ा. कजरा थाना क्षेत्र के उरैन गांव एवं रंका आहार के बीच वज्रपात की चपेट में आने से एक 35 वर्षीय महिला रूबी देवी की मौत हो गयी. मृतका बसुहार गांव की दुखो यादव की पत्नी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल लखीसराय में पोस्टमार्टम कराया है. मिली जानकारी के मुताबिक मृतका रूबी देवी अपने 10 वर्षीय पुत्र को लेकर अपने मायके मुंगेर जिला के धरहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत माताडीह गांव जाने के लिए उरैन स्टेशन ट्रेन पकड़ने जा रही थी. बुधवार की पूर्वाहन जिस समय घटना हुई तेज हवा के साथ बारिश में मृतका रूबी देवी दौड़कर एक घर में जाने का प्रयास कर रही थी. तभी वह वज्रपात की चपेट में आ गयी. इत्तेफाक था कि उसका पुत्र बाल-बाल बच गया. कजरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस पदाधिकारी को घटनास्थल पर भेजा गया तथा शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल लखीसराय में पोस्टमार्टम कराया गया है. इधर, अंचल अधिकारी सूर्यगढ़ा स्वतंत्र कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है.

वज्रपात से भैंस की मौत, बाल-बाल बचा चरवाहा

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत तेतरहाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नोनगढ़ के गुणसागर ग्राम में बुधवार को गांव से दक्षिण बहियार में वज्रपात की चपेट में आने से एक भैंस की मौत हो गयी, जबकि चरवाहा बाल-बाल बचा. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुणसागर गांव के विलायती यादव के पुत्र रंजीत यादव अपनी भैंस को गांव से दक्षिण बहियार में चरा रहा था कि अचानक बारिश के साथ ठनका गिरने से उसकी भैंस जिसने 20 दिन पहले ही बच्चा दिया था, उसकी चपेट में आ गयी और घटनास्थल पर ही भैंस की मौत हो गयी. चरवाहा रंजीत यादव भैंस से थोड़ी दूरी पर था. इसलिए उसकी जान बच गयी. इसी भैंस के सहारे उसका पूरा परिवार का भरण पोषण होता था जो अब वह पूरी तरह से बेसहारा हो गया.

वज्रपात से ताड़ के पेड़ में लगी आग

बड़हिया. प्रखंड में बुधवार की दोपहर आयी बारिश के कारण जैतपुर के गढ़टोल स्थित एक ताड़ के पेड़ पर ठनका गिर गया. ठनका गिरने से पेड़ में आग लग गयी. हालांकि हल्की-हल्की बारिश होने के कारण आग स्वतः बुझ गयी. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि वज्रपात की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग पूरी तरह से डर गये. हालांकि वज्रपात में आसपास किसी तरह का नुकसान देखने को नहीं मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel