कजरा में बलगम संग्रह केंद्र खुला
कजरा. कजरा के माधोपुर में ग्रामीण चिकित्सक प्रकाश मेहता के आवास में जिला यक्ष्मा केंद्र लखीसराय एवं अक्षय परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में बलगम संग्रह केंद्र खोला गया. अक्षय प्रोजेक्ट के डीसी निजामउद्दीन अहमद द्वारा जिला यक्ष्मा पदाधिकारी लखीसराय के दिशा-निर्देश पर क्षेत्र के ग्रामीण चिकित्सकों को बैठक आहूत की गयी. टीबी रोग पर चर्चा […]
कजरा. कजरा के माधोपुर में ग्रामीण चिकित्सक प्रकाश मेहता के आवास में जिला यक्ष्मा केंद्र लखीसराय एवं अक्षय परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में बलगम संग्रह केंद्र खोला गया. अक्षय प्रोजेक्ट के डीसी निजामउद्दीन अहमद द्वारा जिला यक्ष्मा पदाधिकारी लखीसराय के दिशा-निर्देश पर क्षेत्र के ग्रामीण चिकित्सकों को बैठक आहूत की गयी. टीबी रोग पर चर्चा की गयी. बलगम संग्रह के तौर तरीके बताये गये. मौके पर छत्रछाया के सचिव हरिओम प्रसाद, यक्ष्मा केंद्र के कार्यवेक्षक कमलनयन पांडेय, रविरंजन, ग्रामीण चिकित्सक रामाशंकर गुप्ता, श्याम मंडल, राजू कोड़ा, सिद्धेश्वर बिंद, नारायण, धर्मेंद्र, उषा देवी आदि मौजूद थीं.