स्वास्थ्य कर्मियों की एक दिवसीय कार्यशाला
लखीसराय. मंगलवार जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में ग्रामवार प्रजनन व बाल स्वास्थ्य रजिस्टर को संधारित करने को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. उन्मुखीकरण कार्यशाला का उदघाटन डीआइओ डॉ अशोक भारती एवं डीपीएम मो खालिद हुसैन ने संयुक्त रूप से किया. जिला स्वास्थ्य समिति के जिला योजना समन्वयक सुनील शर्मा एवं […]
लखीसराय. मंगलवार जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में ग्रामवार प्रजनन व बाल स्वास्थ्य रजिस्टर को संधारित करने को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. उन्मुखीकरण कार्यशाला का उदघाटन डीआइओ डॉ अशोक भारती एवं डीपीएम मो खालिद हुसैन ने संयुक्त रूप से किया. जिला स्वास्थ्य समिति के जिला योजना समन्वयक सुनील शर्मा एवं केयर इंिउया के जिला प्रबंधक आनंद कुमार ने लोगों को ग्रामवार प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य रजिस्टर को संधारित करने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि योग्य दंपति को गर्भ निरोधक की जानकारी एवं बच्चों के जन्म में अंतराल रखने की जानकारी उपलब्ध करायें. इसके अलावा संस्थागत प्रसव के लिए उन्हें प्रोत्साहित करने का विवरण रजिस्टर में अंकित करें. प्रसव होने के 42 दिन तक जच्चा व बच्चा की नियमित रूप से देखभाल करें. मौके पर पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.