अगलगी में हजारों की संपत्ति राख

लखीसराय : नगर परिषद के वार्ड संख्या 20 में एक्सचेंज के समीप एक मकान में बुधवार देर रात आग लग गयी. अगलगी में घर में रखा दस मन धान सहित हजारों की संपत्ति जल गयी. आग बुधवार की देर रात उस समय लगी जब घर के सभी सदस्य सोये थे. गृहस्वामी आजो यादव ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 9:17 AM
लखीसराय : नगर परिषद के वार्ड संख्या 20 में एक्सचेंज के समीप एक मकान में बुधवार देर रात आग लग गयी. अगलगी में घर में रखा दस मन धान सहित हजारों की संपत्ति जल गयी.
आग बुधवार की देर रात उस समय लगी जब घर के सभी सदस्य सोये थे. गृहस्वामी आजो यादव ने बताया कि रात में घर में रखी ढिबरी के पलटने से आग लग गयी. आजो यादव ने बताया कि परिवार के सदस्य घर के उपरी तल्ले में रहते हैं. और निचले हिस्से में धान व खलिहान का अन्य सामान रखा हुआ था.
आग लगने से निचले हिस्से में रखा 10 मन धान सहित अन्य सभी जल कर राख हो गया. वहीं आग से घर के ऊपरी तल में रखा घर का बिस्तर व अन्य सामान जल गया. हालांकि इस अगलगी में कोई हताहत नहीं हुआ है.