जनवरी के अंत तक सूर्यगढ़ा को अनुमंडल का दर्जा

लखीसराय: विधानसभा चुनाव की समयावधि नजदीक आते ही एक बार फिर अनुमंडल एवं प्रखंड की राजनीति परवान चढ़ने लगी है. लोगों को भरोसा है कि राज्य सरकार कभी भी इसकी घोषणा कर सकती है. सत्ता पक्ष से जुड़े जानकारों की मानें तो जनवरी माह में इसकी घोषणा संभव है. राज्य सरकार ने इसकी तैयारी पूरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 10:43 AM

लखीसराय: विधानसभा चुनाव की समयावधि नजदीक आते ही एक बार फिर अनुमंडल एवं प्रखंड की राजनीति परवान चढ़ने लगी है. लोगों को भरोसा है कि राज्य सरकार कभी भी इसकी घोषणा कर सकती है. सत्ता पक्ष से जुड़े जानकारों की मानें तो जनवरी माह में इसकी घोषणा संभव है. राज्य सरकार ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है.

लखीसराय जिले में सूर्यगढ़ा प्रखंड को अनुमंडल का दर्जा मिलना है. इस बाबत प्रस्ताव पर अंतिम कार्रवाई पूरी की जा रही है. ऐसे में एक बार फिर सूर्यगढ़ा क्षेत्र के लोगों की उम्मीदें करवट लेने लगी है. लोगों को उम्मीद है कि चंद दिनों में क्षेत्र के लोगों को बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो जायेगी. लंबे समय से समय-समय पर लगातार सूर्यगढ़ा को अनुमंडल का दर्जा देने की मांग होती रही है.

राज्य सरकार के अवर सचिव सुदामा प्रसाद ने प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह जिला जदयू के कद्दावर नेता संजय महतो द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में पत्र संख्या 18/ज.शी- 07-01/2013 दिनांक 13 अगस्त 2013 के तहत जिलाधिकारी से राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने विहित प्रपत्रों में वांछित सूचनाएं अंकित करते हुए नक्शा पर वर्तमान अनुमंडल एवं प्रस्तावित अनुमंडल की स्थिति दरसाते हुए प्रमंडलीय आयुक्त के माध्यम से मंतव्य की मांग की थी. सूर्यगढ़ा प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष श्री महतो आदि द्वारा समय-समय पर माननीय मुख्यमंत्री का ध्यान लगातार इस ओर आकृष्ट किया जाता रहा है. इधर अनुमंडल पदाधिकारी लखीसराय के पत्रंक 2543 दिनांक 29 अक्तूबर 2013 के आलोक में अंचलाधिकारी सूर्यगढ़ा द्वारा दिनांक 30 जनवरी 2014 को वांछित सूचनाएं एवं नजरी नक्शा अनुमंडलाधिकारी के माध्यम से राज्य सरकार को भेजा गया. जिसमें कहा गया कि सूर्यगढ़ा प्रखंड में 28 पंचायत है एवं इस प्रखंड के साथ पिपरिया प्रखंड को भी अनुमंडल में शामिल किया जा सकता है.
सूर्यगढ़ा क्षेत्र में हैं 40 अस्पताल, 05 थाने
सूर्यगढ़ा अंचल का क्षेत्रफल 95809.05 एकड़ है. इसमें अस्पताल की कुल संख्या 40 है. तीन महाविद्यालय, 238 प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय, 11 उच्च विद्यालय, 05 थाना है. निबंधन कार्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय, प्रखंड कृषि कार्यालय है. विद्युत विभाग, ग्राम्य अभियंत्रण संगठन विभाग, लोक अवर प्रमंडल, गंगा पंप नहर के सहायक अभियंता स्तर के पदाधिकारी की पदस्थापना बहुत पूर्व से है. धार्मिक दृष्टिकोण से यहां रामायणकालीन श्रृंगि ऋषि धाम, कटेहर में गौरीशंकर धाम, पोखरामा में सूर्य मंदिर आदि हैं.
सूर्यगढ़ा लखीसराय से पुराना थाना
संजय महतो ने बताया कि सूर्यगढ़ा लखीसराय से भी पुराना थाना है. 1935 के एक्ट के तहत अंग्रेजों ने सूर्यगढ़ा को थाना बनाया था. 1994 में लखीसराय जिला के सृजन के बाद सूर्यगढ़ा को अनुमंडल का दर्जा दिये जाने की संभावना प्रबल हुई, लेकिन इसे उपेक्षित रखा गया. सूर्यगढ़ा प्रखंड की जनसंख्या तीन लाख से अधिक है. इधर प्रखंड जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विजय आनंद, पार्टी के सूर्यगढ़ा प्रखंड अध्यक्ष मो. कमरूद्दीन अंसारी, विजय पटेल, पूर्व प्रमुख रंजीत मंडल आदि ने बताया कि पार्टी नेता संजय महतो के अथक प्रयास से सूर्यगढ़ा अनुमंडल का दर्जा पाने की दहलीज पर है. इस माह के अंत तक कभी भी इसी घोषणा हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version