आइजी ने कैंप का किया निरीक्षण

चानन. मंगलवार को बिहार सेक्टर के आइजी अरुण कुमार ने बन्नुबगीचा स्थित सीआरपीएफ कैंप का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान श्री कुमार ने अधीनस्थ पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये. उन्होंने सीआरपीएफ के जवानों को हमेशा अलर्ट रहने की सलाह दी तथा नक्सलियों से हमेशा लोहा लेने के लिए तैयार रहने की बात कही. निरीक्षण के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 8:04 PM

चानन. मंगलवार को बिहार सेक्टर के आइजी अरुण कुमार ने बन्नुबगीचा स्थित सीआरपीएफ कैंप का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान श्री कुमार ने अधीनस्थ पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये. उन्होंने सीआरपीएफ के जवानों को हमेशा अलर्ट रहने की सलाह दी तथा नक्सलियों से हमेशा लोहा लेने के लिए तैयार रहने की बात कही. निरीक्षण के दौरान डीआईजी कमल किशोर सिंह तथा पटना डीआईजी चिरंजीवी प्रसाद आदि उपस्थित थे.उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजितचानन. मंगलवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय मननपुर बाजार में महादलित, अल्पसंख्यक, अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना अंतर्गत टोला सेवकों, शिक्षा स्वयं सेवकों की मासिक उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गयी. मौके पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रशिक्षक राकेश कुमार के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. बीइओ हरे कृष्ण झा की देखरेख में आयोजित कार्यशाला में लोगों को शिक्षित करने का गुर बताया गया. मौके पर प्रखंड समन्वयक जितेंद्र कुमार, बिंदेश्वरी मांझी, उमेश मांझी, मनोज मांझी, रंजीत मांझी, शंकर मांझी, मिथिलेश मांझी, दिनेश मांझी, जितेंद्र मांझी, अफसाना खातून, रामदेव मांझी, उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version