लगाते रहे एक-दूसरे पर आरोप

लखीसराय : सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के महमदपुर पंचायत में सोमवार की देर रात बासगीत पर्चाधारी भूमिहीनों ने अपनी जमीन पर जबरन कब्जा जमाने की कोशिश की. इसे लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध किया. बाद में डीसीएलआर राजेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार ने ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मामले का सुलह कराया. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 1:38 PM

लखीसराय : सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के महमदपुर पंचायत में सोमवार की देर रात बासगीत पर्चाधारी भूमिहीनों ने अपनी जमीन पर जबरन कब्जा जमाने की कोशिश की.

इसे लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध किया. बाद में डीसीएलआर राजेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार ने ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मामले का सुलह कराया. इस संबंध में डीसीएलआर राजेश कुमार ने बताया कि महमदपुर ग्रामीण सड़क के निर्माण को लेकर परचाधारियों को आवंटित जमीन एवं ग्रामीणों में मतभेद था.

समस्या के निदान को लेकर बैठक की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि महमदपुर ग्रामीण सड़क की चौड़ाई बारह फीट होगी. पश्चिम-दक्षिण कोण पर बारह फीट जमीन जितनी दूर तक जायेगी.

उस जमीन को सड़क के लिए लिया जायेगा. सड़क बनाने में आगे कुआं रहने के कारण वहां सड़क में थोड़ा परिवर्तित किया जा सकता है. इसे दोनों पक्ष स्वीकार करेंगे. चौहद्दी परचा के त्रुटि को संशोधित किया जायेगा. यदि परचाधारियों को आवंटित भूमि से बसोबास की समस्या है, तो वैसे परिवार आवेदन कर सकते हैं. उस पर भी प्रशासन द्वारा आवश्यक जांच कर अलग भूमि आवंटित करने की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version