निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 279 मरीजों की हुई जांच
प्रत्येक रविवार की तरह इस रविवार भी लायंस क्लब लखीसराय ने लायंस फाउंडेशन हॉल में उच्च रक्तचाप और मधुमेह मरीजों के लिए शिविर लगाया.
लखीसराय. प्रत्येक रविवार की तरह इस रविवार भी लायंस क्लब लखीसराय ने लायंस फाउंडेशन हॉल में उच्च रक्तचाप और मधुमेह मरीजों के लिए शिविर लगाया. रविवार को बढ़े ठंड के बावजूद मरीजों की संख्या काफी अधिक देखने को मिली. रविवार के इस शिविर में क्लब के चार्टर मेंबर डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा द्वारा करीब 224 मरीजों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गयी. साथ ही उनके आवश्यकतानुसार दवा भी क्लब के सदस्य प्रभात रंजन के द्वारा उपलब्ध करायी गयी. मरीजों के सुविधा के लिए क्लब के सदस्य अमित कुमार सिन्हा ने मरीज के नामांकन का जिम्मा लिया. सारे मरीजों का उच्च रक्तचाप के साथ साथ मधुमेह की भी जांच की गयी. ठंड को दरकिनार करते हुए मरीजों ने अधिक संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. साथ ही कोलकाता से आये हुए नेत्र विशेषज्ञ के द्वारा करीब 55 लोगों की नेत्र जांच के साथ निःशुल्क दवा का वितरण किया गया. बता दें कि लायंस क्लब लखीसराय न्यूनतम राशि में चश्मा फ्रेम के साथ उपलब्ध कराता है. लायंस क्लब हमेशा जरूरतमंदों के लिए तत्पर रहता है.
दो जरूरतमंदों को दी गयी सिलाई मशीन
रविवार क्लब द्वारा दो जरूरतमंदों को सिलाई मशीन प्रदान की गयी. जो उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में काफी सहायक होगा. कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष संजीव कुमार स्नेही, सेक्रेटरी संजीव कुमार, कोषाध्यक्ष विजय कुमार बंका, क्लब के सदस्य गौतम गिरियगे के साथ साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है