केरोसिन का अवैध कारोबारी गिरफ्तार
लखीसराय. रामगढ़ चौक प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश कुमार ने रविवार को एक युवक मुन्ना को संदेह होने पर जांच के बाद 50 लीटर किरासन तेल के साथ पकड़ा. बीडीओ ने उसी समय रामगढ़ चौक थाना पुलिस को बुला कर युवक को उसके हवाले कर दिया. उक्त आशय की जानकारी थानाध्यक्ष राजकुमार ने दी. […]
लखीसराय. रामगढ़ चौक प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश कुमार ने रविवार को एक युवक मुन्ना को संदेह होने पर जांच के बाद 50 लीटर किरासन तेल के साथ पकड़ा. बीडीओ ने उसी समय रामगढ़ चौक थाना पुलिस को बुला कर युवक को उसके हवाले कर दिया. उक्त आशय की जानकारी थानाध्यक्ष राजकुमार ने दी. लाल वारंटी गिरफ्तारलखीसराय. रामगढ़ चौक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लाल वारंटी सुरेश मांझी को गिराफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त दूरडीह निवासी है. वह वर्ष 1993 से फरार चल रहा था. भाजयुमो ने चलाया सदस्यता अभियान रामगढ़ चौक. रविवार को रामगढ़ चौक पर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष धीरज कुमार एवं उपाध्यक्ष पप्पू कुमार ने शिविर लगा कर भाजपा का सदस्यता अभियान चलाया. शिविर में प्रखंड के लगभग 250 युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर जिलाध्यक्ष श्री कुमार ने लोगों को पीएम नरेंद्र मोदी की रचनात्मक कार्यशैली व विदेश नीति की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पीएम के पारदर्शी नीति के कारण युवा खुद इसके सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. मौके पर धनंजय कुमार, सुधीर कुमार, भूषण पासवान, गिरीश कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
