profilePicture

बांस से टकरा कर उड़ी खोपड़ी

लखीसराय: गुरुवार को रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के लखीसराय-रामगढ़ चौक मुख्य पथ पर झुलौना गांव के समीप ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से लखीसराय सदर अस्पताल में भरती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 10:16 AM

लखीसराय: गुरुवार को रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के लखीसराय-रामगढ़ चौक मुख्य पथ पर झुलौना गांव के समीप ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से लखीसराय सदर अस्पताल में भरती कराया गया. वहां दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार, हलसी प्रखंड के शिरखिंडी गांव के तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर गांव लखीसराय जा रहे थे. उसी क्रम में रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के झुलौना गांव के समीप संतुलन खोने के कारण आगे जा रहे बांस लदे ट्रैक्टर से टकरा गये. ट्रॉली पर लदे निकले बांस से बाइक चालक टकरा गया. बांस के जोरदार झटके से बाइक चालक की खोपड़ी खुल गयी. शिवचरण महतो के पुत्र बाइक चालक नवलेश कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.

जबकि बाइक पलटने से बाइक पर सवार देवेश्वर महतो के पुत्र विकास कुमार एवं हर्ष मंडल के पुत्र राजेश्वर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी की उम्र 22 से 24 वर्ष के बीच बतायी जा रही है. घायलों को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर पटना के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गया है. इस संबंध में रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि घटना थाना क्षेत्र के झुलौना गांव के पास की है. एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी है. दो घायल युवकों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version