एनएच 80 पर लगा 30 किलोमीटर लंबा जाम, रेंगते रहे वाहन

सफियासराय में सड़क निर्माण कार्य से हो रही परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | March 31, 2024 8:18 PM

सूर्यगढ़ा. मुंगेर जिले के सफियाबाद में सड़क निर्माण कार्य को लेकर एनएच 80 पर लगातार जाम लग रहा है. रविवार को सफियाबाद से सूर्यगढ़ा तक एनएच 80 पर लगभग 30 किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा. ट्रक चालकों ने बताया कि वे रात से ही जाम में फंसे हैं. परेशान लोगों ने बताया कि मुंगेर के सफियासराय में सड़क निर्माण कार्य चल रहा है. इसलिए वाहनों का एनएच 80 से होकर परिचालन काफी मुश्किल हो गया है. पिछले कई दिनों से मुंगेर से सूर्यगढ़ा के बीच में कई किलोमीटर लंबा जाम लग रहा है. मुंगेर चेंबर ऑफ कॉमर्स सूर्यगढ़ा इकाई के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि इससे क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लोगों को मुंगेर होकर अन्य जगह जाने से पहले सौं बार सोचना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि एनएच 80 से अधिकतर बालू लोड ट्रक मुंगेर पुल होकर राज्य के अन्य भागों में जाते हैं. सड़क पर ट्रैफिक का लोड काफी बढ़ गया है. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि मुंगेर के सफियासराय में सड़क निर्माण कार्य होने की वजह से एनएच 80 पर परिचालन वन-वे कर दिया जाता है. इससे सफियासराय से सूर्यगढ़ा बाजार तक लगभग 30 किलोमीटर लंबा जाम लग रहा है. दो दिनों से पिक आवर में सूर्यगढ़ा बाजार में जाम लग रहा है. पुलिस प्रशासन प्रयासरत है कि इस समस्या से लोगों को कम से कम परेशानी हो.

Next Article

Exit mobile version