रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत तेतरहाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत शर्मा के गौसगंज महादलित टोला में शराब तस्करी का बड़ा जखीरा बरामद हुआ. जिसमें प्रशासन के द्वारा जहां 300 लीटर जावा महुआ को नष्ट किया गया, वहीं 10 लीटर देसी शराब भी बरामद की गयी. ग्राम पंचायत शरमा के मुखिया प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह ने बताया कि देर रात्रि गांव की कुछ महिला व बच्ची द्वारा उनके घर शरमा जाकर शिकायत की गयी थी कि घर के निकट अगल-बगल के गांव के लोगों के द्वारा आकर शराब पीने के बाद लोगों के साथ बदमाशी करते हैं, जिसको लेकर उन्होंने सुबह में खुद यहां महादलित टोला पहुंचकर देखा तो पता चला कि एक खलिहान में काश के नीचे काफी मात्रा में जावा महुआ एवं देसी शराब मिला. जिसकी सूचना तुरंत तेतरहाट थाना पुलिस को दी गयी. जानकारी मिलते ही एसआई मंटू कुमार सिंह अपने दलबल के साथ पहुंचे एवं टीना में भरा जावा महुआ को नष्ट किया. वहीं 10 लीटर देसी शराब बरामद हुआ. लोगों ने बताया कि यहां बहुत लंबे समय से शराब तस्करी का काम किया जा रहा था. जानकारी प्राप्त होने पर तुरंत इसकी जानकारी मुखिया जी को दी गयी. वहीं तेतरहाट थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा ने बताया कि शराबबंदी अधिनियम कानून के तहत अज्ञात लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही शराब तस्कर को गिरफ्तार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है