नाबालिग छात्रा को भगाया

सूयगढ़ा. सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के पटेलपुर दुर्गा स्थान से एक नाबालिग छात्रा को भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर छात्रा के पिता रामदेव महतो की पत्नी वीणा देवी ने सूर्यगढ़ा थाना में आवेदन दिया है. छात्रा बेसिक स्कूल सूर्यगढ़ा में 8वीं कक्षा में पढ़ती है. मामले में पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2015 8:03 PM

सूयगढ़ा. सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के पटेलपुर दुर्गा स्थान से एक नाबालिग छात्रा को भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर छात्रा के पिता रामदेव महतो की पत्नी वीणा देवी ने सूर्यगढ़ा थाना में आवेदन दिया है. छात्रा बेसिक स्कूल सूर्यगढ़ा में 8वीं कक्षा में पढ़ती है. मामले में पुलिस ने मौलानगर के पारो चौधरी के पुत्र अमित कुमार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. जानकारी के मुताबिक, मामला प्रेम प्रसंग का है. छात्रा को बॉलीपर निवासी संजय रजक के पुत्र रोशन कुमार ने प्रेम जाल में फंसा कर रविवार को भगा लिया. काफी खोजबीन के बाद जब छात्रा का पता नहीं चलता तो परिजनों ने मामले की जानकारी सूर्यगढ़ा पुलिस को दी. ग्रामीणों के मुताबिक, पिछले कई माह से रोशन कुमार का छात्रा के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. तीन माह पूर्व भी दोनों ने भागने का प्रयास किया था. इधर सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष के प्रभार में रहे पुलिस इंस्पेक्टर केएन पासवान ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. 250 लोगों की हुई नि:शक्तता जांचफोटो संख्या 01चित्र परिचय- शिविर में जांच के लिए आवेदन जमा करते नि:शक्त चानन. सोमवार को मध्य विद्यालय रामपुर मननपुर में डॉ आनंद शंकर शरण सिंह के नेतृत्व में नि:शक्तता जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न विभाग के चिकित्सकों के द्वारा नि:शक्तता की जांच की गयी. शिविर में कुल 250 लोगों की नि:शक्तता जांच की गयी. जांच शिविर में डॉ विपिन कुमार, डॉ केबी यादव, डॉ एसके चौधरी, डॉ सुभाष पासवान, डॉ ब्रजेंद्र कुमार आदि मौजूद थे. हालांकि जानकारी के अभाव में सैकड़ों नि:शक्त बिना जांच कराये बैरंग लौट गये.

Next Article

Exit mobile version