सांसद को दिया धन्यादवाद
कजरा. ग्रामीण विकास योजनाओं को निगरानी के लिए गठित भारत सरकार का जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति में भाजपा नेता मो अकबर अली को सदस्य नामित किया गया. मुंगेर सांसद की अनुशंसा पर जिलाधिकारी लखीसराय ने निर्णय लिया. इसे लेकर सांसद वीणा देवी को एनडीए कार्यकर्ता पूर्व प्रमुख पारसनाथ मंडल, नेपाली सिंह, इंद्रदेव यादव, नगीना […]
कजरा. ग्रामीण विकास योजनाओं को निगरानी के लिए गठित भारत सरकार का जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति में भाजपा नेता मो अकबर अली को सदस्य नामित किया गया. मुंगेर सांसद की अनुशंसा पर जिलाधिकारी लखीसराय ने निर्णय लिया. इसे लेकर सांसद वीणा देवी को एनडीए कार्यकर्ता पूर्व प्रमुख पारसनाथ मंडल, नेपाली सिंह, इंद्रदेव यादव, नगीना पासवान, उमेश बिंद आदि ने धन्यवाद दिया है. सूर्यमुखी का प्रत्यक्षण किट उपलब्ध कजरा. कृषि विभाग द्वारा प्रखंड में सूर्यमुखी का प्रत्यक्षण किट उपलब्ध करा दिया गया है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी रत्नेश कुमार ने बताया कि इच्छुक रजिस्टर्ड किसानों आवेदन दें. उन्हें एक एकड़ में बोने के लिए एक सूर्यमुखी प्रत्यक्षण किट नि:शुल्क उपलब्ध कराने की अनुशंसा की जायेगी. इसे सूर्यगढ़ा बाजार स्थित ज्योति कृषि केंद्र से प्राप्त करेंगे. पूरे प्रखंड में सरकारी लक्ष्य के अनुसार, कुल 18 एकड़ में इसकी खेती की जायेगी. इसे लगाने के लिए वर्तमान में अनुकूल मौसम है. ग्रामीण बैंक कर रहा ऋण वसूलीकजरा. बिहार ग्रामीण बैंक शाखा उरैन ऋणधारकों से ऋण की वसूली कर रही है. पुनाडीह, बसुहार, लय, नवकाडीह आदि गांवों में प्रबंधक घर-घर जाकर बैंक के ऋण भुगतान के लिए कह रहे हैं. शाखा प्रबंधक ज्योति रंजन मिश्रा ने बताया कि पूर्व में कार्यरत शाखा प्रबंधक द्वारा करीब 11 करोड़ की राशि ऋण के रूप में वितरित की गयी. उसकी वसूली उनके कार्यकाल में नहीं की जा सकी. ऋण वसूली होने पर अन्य जरूरतमंद लोगों को ऋण दिया जा सकेगा. उन्होंने बैंक क्षेत्र के लोगों को ऋण संबंधी आवेदन देने को कहा है.