शिक्षक संघ का महाधरना आज

शनिवार करे प्रखंड व जिला मुख्यालय पर दिया जायेगा धरना 21 फरवरी को मशाल जुलूस व 23 फरवरी को विधानसभा का किया जायेगा घेराव लखीसराय. शनिवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (2565/11)के द्वारा जिला मुख्यालय एवं प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए संघ के जिलाध्यक्ष जिलाध्यक्ष बबलू कुमार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 8:03 PM

शनिवार करे प्रखंड व जिला मुख्यालय पर दिया जायेगा धरना 21 फरवरी को मशाल जुलूस व 23 फरवरी को विधानसभा का किया जायेगा घेराव लखीसराय. शनिवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (2565/11)के द्वारा जिला मुख्यालय एवं प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए संघ के जिलाध्यक्ष जिलाध्यक्ष बबलू कुमार ने कहा कि एक दशक बीत जाने के बाद भी राज्य के लाखों नियोजित शिक्षकों के समान काम के समान वेतन की मांग को सरकार द्वारा पूरा नहीं किये जाने के कारण बजट सत्र में निर्णायक लड़ाई लड़ी जायेगी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले के हजारों नियोजित शिक्षकों ने संकल्प लिया है कि अगर वेतनमान नहीं मिला तो बजट सत्र को चलने दिया जायेगा. वेतनमान के लिए शिक्षक शहादत देने को भी तैयार है. उन्होंने कहा कि वेतनमान के लिए संघ ने चरणबद्ध आंदोलन प्रारंभ कर दिया है जिसे लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के विरोध में सभी प्रखंड एवं जिला मुख्यालय पर संघ के द्वारा धरना दिया जायेगा जबकि 21 फरवरी को जिला मुख्यालय में मशाल जुलूस निकाला जायेगा. वहीं 23 फरवरी को विधानसभा का घेराव व अनिश्चितकालीन आमरण अनशन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version