बालिका कबड्डी के लिए 31 खिलाड़ियों का हुआ चयन
जिला स्तरीय प्रतिभा खोज बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में उसके प्रदर्शन के आधार पर 31 खिलाड़ियों का चयन किया गया है.
लखीसराय. जिला स्तरीय प्रतिभा खोज बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में उसके प्रदर्शन के आधार पर 31 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. चयनित खिलाड़ियों को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत खेलो इंडिया किऊल-खगौर स्मॉल ट्रेंनिग सेंटर पर 15 दिवसीय गैर आवासीय विशेष कैंप के जरिये प्रशिक्षित किया जायेगा. जिला कबड्डी संघ के सचिव शंभु कुमार ने बताया कि विशेष कैंप की तिथि की सूचना संबंधित स्कूल प्रबंधन को कॉल करके दी जायेगी. विदित हो कि पिछले दिनों लाल इंटरनेशनल स्कूल ग्राउंड पर जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में दो दिवसीय जिलास्तरीय प्रतिभा खोज बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. निर्णायक टीम द्वारा चयनित खिलाड़ियों में स्काई विजन पब्लिक स्कूल की ऑलराउंडर खिलाड़ी साक्षी एवं शाम्भवी, नाथ पब्लिक स्कूल की कैप्टन सिमरन, अमीषा, निधि, सुहानी एवं शबनम कुमारी, खेलो इंडिया किऊल-खगौर स्मॉल ट्रेनिंग सेंटर की झालो, तान्या, धानी, लवली, करिश्मा, कोमल, मौसम, पुष्पा, श्रेया, शानू, प्रियंका, राजनंदिनी एवं तान्या पराशर शामिल है, जबकि लाल इंटरनेशनल स्कूल की सुहानी, शालू, सोनिका,पीहू एवं शानू कुमारी ,डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल की आरती एवं राधिका कुमारी तथा डीपीएस स्कूल बड़हिया की बालिका खिलाड़ी स्तुति प्रिया, आर्या कुमारी, प्रियांशी कुमारी एवं आर्या स्तुति शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है