सिकंदरा की टीम चार विकेट से विजयी
हलसी. एआइसीसीसीओ प्रखंड स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन सोमवार को ओरैया बरदोखर के मैदान में किया गया. सातवें लीग मैच का प्रारंभ साढ़माफ पंचायत के मुखिया पति व कम्युनिस्ट पार्टी के वरीय नेता शंकर राम ने किया. इसमें प्रखंड की ही एक टीम राजस्थान रॉयल्स पश्चिम बंगाल और अलमा इकबाल सिकंदरा बिहार के बीच मैच […]
हलसी. एआइसीसीसीओ प्रखंड स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन सोमवार को ओरैया बरदोखर के मैदान में किया गया. सातवें लीग मैच का प्रारंभ साढ़माफ पंचायत के मुखिया पति व कम्युनिस्ट पार्टी के वरीय नेता शंकर राम ने किया. इसमें प्रखंड की ही एक टीम राजस्थान रॉयल्स पश्चिम बंगाल और अलमा इकबाल सिकंदरा बिहार के बीच मैच खेला गया. टॉस जीत कर राजस्थान रॉयल्स पश्चिम बंगाल ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. अलमा इकबाल सिकंदरा टीम के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आरआर पश्चिम बंगाल की टीम को 13 ओवर में मात्र 68 रन पर ढेर कर दिया. अलमा टीम के गेंदबाज राहुल ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 6 रन देकर 5 विकेट लिये. आरआर पश्चिम बंगाल टीम की ओर से मिथिलेश कुमार 14 रन बना कर सर्वश्रष्ठ स्कोरर रहे. जवाब में खेलने उतरी अलमा इकबाल सिंकदरा की टीम ने 11 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. अलमा इकबाल सिकंदरा की ओर से कप्तान साबिर ने 20 रन बनाये. जबकि जॉल ने 25 रन बनाया. अलमा टीम के राहुल को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. मैच में अंपायर नारायण सिंह व अरमान खान थे.