बीडीओ ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण, मिली गड़बड़ी 71 उपस्थित, 151 की हाजिरी
रामगढ़ चौक: मंगलवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय सावन खैरमा का निरीक्षण बीडीओ सतीश कुमार ने किया. इस दौरान विद्यालय प्रधानाध्यापिका ममता कुमारी से बीडीओ ने मध्याह्न् भोजन पंजी व उठाव पंजी की मांग की. प्रधानाध्यापिका ने बीडीओ को सिर्फ एमडीएम पंजी दी. जबकि उठाव पंजी को पर घर पर होने की बात कही. विद्यालय […]
प्रधानाध्यापिका ने बीडीओ को सिर्फ एमडीएम पंजी दी. जबकि उठाव पंजी को पर घर पर होने की बात कही. विद्यालय में दो बजे तक वर्ग 3 व 4 छोड़ कर किसी भी वर्ग की हाजिरी पंजी पर नहीं बनायी गयी थी. जबकि विद्यालय में बच्चों नामांकन 391 है.
विद्यालय में उपस्थित बच्चे 71 थे. एमडीएम पंजी पर 151 बच्चों की उपस्थिति बनी थी. विद्यालय में पदस्थापित 8 शिक्षकों में से निरीक्षण के दौरान सिर्फ 4 मौजूद थे. इस पर प्रधानाध्यापिका ने बीडीओ को बताया कि तीन शिक्षक प्रशिक्षण में हैं और एक प्रतिनियोजित हैं. बीडीओ ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर विद्यालय की जांच की गयी है. वहीं विद्यालय प्रधानाध्यापिका और संबंधित शिक्षक, जिन्होंने वर्ग कक्ष की हाजिरी नहीं बनायी है, उस पर भी कार्रवाई की जायेगी. प्रधानाध्यापिका ममता कुमारी ने बताया कि ग्रामीणों ने साजिश के तहत पदाधिकारी को बुला कर विद्यालय का निरीक्षण करवाया. बच्चे मध्याह्न् भोजन खाकर भाग जाते है. कुछ ग्रामीणों द्वारा कमीशन की मांग की जाती है.