डीटीटी छिड़काव को लेकर बीडीओ ने की बैठक

15 से 21 फरवरी तक किया जायेगा डीटीटी का छिड़काव फोटो संख्या 24चित्र परिचय- बैठक में उपस्थित बीडीओ सतीश कुमार, डॉ नवाब इकबाल व अन्य रामगढ़ चौक. गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश कुमार की अध्यक्षता में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ चौक में डीटीटी छिड़काव को लेकर बैठक की गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवाब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 8:03 PM

15 से 21 फरवरी तक किया जायेगा डीटीटी का छिड़काव फोटो संख्या 24चित्र परिचय- बैठक में उपस्थित बीडीओ सतीश कुमार, डॉ नवाब इकबाल व अन्य रामगढ़ चौक. गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश कुमार की अध्यक्षता में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ चौक में डीटीटी छिड़काव को लेकर बैठक की गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवाब इकबाल भी उपस्थित थे. बैठक में कालाजार से बचाव के लिए डीडीटी छिड़काव 15 फरवरी से शुरू होने की बात कही गयी. यह 21 फरवरी तक किया जायेगा. इसके लिए एक दल का गठन किया गया. प्रखंड स्तर पर पदाधिकारी बीडीओ सतीश कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक अरुण कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नवाब इकबाल द्वारा निरीक्षण किया जायेगा. वहीं क्षेत्रीय कार्यकर्ता ब्रह्मेश्वर यादव, मनोज मोची, देवानंद प्रसाद, मुरारी कुमार, विनय दास, उपेंद्र कुमार द्वारा छिड़काव किया जायेगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री कुमार ने ग्रामीणों से सहयोग की अपील की. उन्होंने बताया कि यह छिड़काव परसावां गांव के 465 घरों के अंदर किया जायेगा. कार्य की निगरानी बीडीओ स्वयं करेंगे. मौके पर ललिता, रत्नेश चंद्र पांडेय आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version