लखीसराय. जिले के बड़हिया टाल में लगी रबी फसलों की कटाई प्रारंभ हो गयी है. हालांकि अभी केराव फसल की कटाई मजदूरों द्वारा किया जा रहा है. 1064 हेक्टेयर फैली बड़हिया टाल में एकमात्र रबी फसल का उत्पादन होता है. जिस कारण ही इस क्षेत्र को दाल का कटोरा कहा जाता है.
इस टाल में तेलहन एवं दलहन की खेती किसानों द्वारा की जाती है. जिनमें चना, मसूर, केराव, खेसारी, राई आदि का व्यापक रूप में उपज की जाती है. जिसकी कटाई दूर दराज से आये हजारों मजदूरों द्वारा फरवरी माह से किया जाता है और अप्रैल माह तक कटनी और दौनी समाप्त हो जाती है.
किसान अरुण सिंह, दशरथ सिंह, निरंजन कुमार आदि ने बताया कि तत्काल केराव की कटनी शुरू हो गयी है. अन्य फसलों में चना, मसूर, खेसारी, राई आदि की कटनी 22 फरवरी से टाल क्षेत्र में युद्ध स्तर पर हजारों मजदूरों द्वारा की जायेगी.