प्रतिबंध के बावजूद बेखौफ सड़कों पर दौड़ रही जुगाड़ गाड़ी
फोटो संख्या 01चित्र परिचय-सड़क पर दौड़ती जुगाड़ गाड़ी लखीसराय. जिला प्रशासन ने गुरुवार को जुगाड़ गाड़ी के परिचालन पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया था. डीएम मनोज कुमार सिंह ने इस बाबत निर्देश दिया था कि जिले की सड़कों पर सिर्फ डीटीओ कार्यालय से निबंधित वाहन का ही परिचालन होगा. लेकिन अगले ही दिन […]
फोटो संख्या 01चित्र परिचय-सड़क पर दौड़ती जुगाड़ गाड़ी लखीसराय. जिला प्रशासन ने गुरुवार को जुगाड़ गाड़ी के परिचालन पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया था. डीएम मनोज कुमार सिंह ने इस बाबत निर्देश दिया था कि जिले की सड़कों पर सिर्फ डीटीओ कार्यालय से निबंधित वाहन का ही परिचालन होगा. लेकिन अगले ही दिन शुक्रवार को जिले भर में डीएम का यह निर्देश अप्रभावी दिखा. शहर में जरूर कम जुगाड़ वाहन चले. लेकिन शहर के बाहर पहले-सी ही स्थिति रही. जिला प्रशासन ने जुगाड़ गाड़ी का परिचालन रोकने की जिम्मेवारी संबंधित थाने को दी थी. लेकिन निर्णय के 24 घंटे बाद भी स्थानीय पुलिस प्रशासन कहीं भी इसके अनुपालन में दिलचस्पी लेती नजर नहीं आयी. प्रशासन व परिवहन विभाग भी निष्क्रिय रहा. कहते हैं पुलिस अधीक्षकपुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि उक्त निर्देश के अनुपालन की पहल की गयी है. सड़कों पर जुगाड़ गाड़ी का परिचालन पूरी तरह अवैध है. सड़कों पर ही उन्हीं वाहनों का परिचालन होगा जो एमवीआइ एक्ट का पालन करता है और जिस वाहन का रजिस्ट्रेशन हुआ हो. उन्होंने जुगाड़ गाड़ी को सड़कों पर नहीं चलाने की हिदायत देते हुए कहा कि इसके लिए प्राथमिकता के आधार पर नाकेबंदी कर धर-पकड़ अभियान चलाया जायेगा. उसे किसी भी स्थिति में छोड़ा नहीं जायेगा. सभी थानाध्यक्षों को उक्त निर्देश के अनुपालन के लिए हिदायत दी गयी है.