18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनुअल स्पोर्ट्स डे में 32 तरह की हुईं खेल प्रतियोगिताएं

नगर परिषद क्षेत्र के रामनगर गांव स्थित क्रिएटिव माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को एनुअल स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया.

सूर्यगढ़ा. नगर परिषद क्षेत्र के रामनगर गांव स्थित क्रिएटिव माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को एनुअल स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम, क्रिएटिव माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक जयशंकर अग्रवाल, निर्देशक अभिषेक अग्रवाल, प्रखंड प्रमुख खुशबू कुमारी, कवादपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शैलेंद्र कुमार, प्राचार्य अपर्णा ठाकुर आदि ने संयुक्त रूप से मशाल प्रज्वलित कर एवं बैलून उड़ाकर किया. विद्यालय के बच्चों को चार हाउस व्हाइट हाउस, ग्रीन हाउस, ब्लू हाउस एवं रेड हाउस में विभक्त कर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. उद्घाटन सत्र में विभिन्न हाउस के बच्चों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट की प्रस्तुति किया गया. इस इवेंट में कुल 32 तरह की खेल प्रतियोगिताओं को शामिल किया गया. जिसमें कुछ प्रतियोगिताएं बच्चों के अभिभावकों के लिए भी थी. इसके पहले विद्यालय प्रबंधन द्वारा अतिथियों को बुके एवं चादर देकर भव्य स्वागत किया गया. मौके पर थानाध्यक्ष ने विद्यालय में अनुशासन के साथ बेहतर शैक्षणिक, स्पोर्ट्स एवं सांस्कृतिक गतिविधि की मुक्तकांठों सराहना की. मौके पर मुंगेर चेंबर ऑफ कॉमर्स सूर्यगढ़ा इकाई के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल, सदस्य मुरारी राय सहित कई लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें