profilePicture

विधान पार्षद अपने कोष से मुहैया करायेंगे शव वाहन

लखीसराय. गरीब, असहाय व अज्ञात लाश को गंगा तट तक पहुंचाने के लिए विधान पार्षद अपने कोष से शव वाहन मुहैया करायेंगे. उक्त बातें भाजपा के विधान पार्षद डॉ एनके यादव ने सोमवार की शाम लखीसराय नया बाजार स्थित स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक सुमित ड्रोलिया के आवास पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 11:42 AM

लखीसराय. गरीब, असहाय व अज्ञात लाश को गंगा तट तक पहुंचाने के लिए विधान पार्षद अपने कोष से शव वाहन मुहैया करायेंगे. उक्त बातें भाजपा के विधान पार्षद डॉ एनके यादव ने सोमवार की शाम लखीसराय नया बाजार स्थित स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक सुमित ड्रोलिया के आवास पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा.

उन्होंने कहा कि लखीसराय के सार्वजनिक व जनहित कार्य के लिए आवश्यकतानुसार चापानल, सड़क एवं नाला निर्माण के लिए भी राशि मुहैया करायी जायेगी. विधान पार्षद श्री यादव ने कहा कि केंद्र सरकार देश की जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में देश का सर्वागीण विकास होगा. उन्होंने आगामी बिहार विधान सभा चुनाव में भाजपा को बहुमत दिलाये जाने के लिए मेहनत करने की बात कही. मौके पर वार्ड पार्षद गौतम कुमार, बालकृष्ण, मिथिलेश जी, जयदीप चौधरी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version