बनाया जाये पर्यटन-स्थल

लखीसराय: वैसे तो लखीसराय जिले में अनेक पौराणिक व दार्शनिक स्थल मौजूद हैं. लेकिन हाल ही में जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड की नोनगढ़ पंचायत के सतसंडा गांव स्थित किष्किंधा पहाड़ी की खास चर्चा हो रही है. पर्यटन विभाग के पुरातत्व विभाग द्वारा दिसंबर महीने में इस पहाड़ी का निरीक्षण किया गया था. पाल वंश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 11:42 AM
लखीसराय: वैसे तो लखीसराय जिले में अनेक पौराणिक व दार्शनिक स्थल मौजूद हैं. लेकिन हाल ही में जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड की नोनगढ़ पंचायत के सतसंडा गांव स्थित किष्किंधा पहाड़ी की खास चर्चा हो रही है. पर्यटन विभाग के पुरातत्व विभाग द्वारा दिसंबर महीने में इस पहाड़ी का निरीक्षण किया गया था. पाल वंश काल की चतुभरुज भगवान विष्णु की काले पत्थर की प्रतिमा का निरीक्षण किया. इसके बाद से गांव वालों ने इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग को लेकर अभियान छेड़ रखा है.
तीन-चार माह पूर्व किष्किंधा पहाड़ी पर बने मंदिर में रखे भगवान विष्णु की चार प्रतिमाओं में से एक प्रतिमा की चोरी करने के प्रयास किया गया था. इस दौरान पहाड़ी से नीचे गिराये जाने के बाद प्रतिमा खंडित हो गयी थी. इसे गांव वालों ने चोरों का पीछा कर बरामद किया था.

इसके बाद सतसंडा की ही काली मंदिर में रख दिया. घटना के बाद गांव वालों ने नोनगढ़ की सरपंच नीलू देवी व उनके पति तपन कुमार के नेतृत्व में गांव वालों ने सूबे के पर्यटन विभाग व पुरातत्व विभाग को पत्र प्रेषित किया है. इसमें पहाड़ी पर बने मंदिर में रखी अन्य प्रतिमा को संजोये जाने व उनकी सुरक्षा कराने तथा किष्किंधा पहाड़ी को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किये जाने की मांग की थी. इसके बाद पुरातत्व विभाग की टीम ने दो बार किष्किंधा पहाड़ी व प्रतिमा का निरीक्षण किया. दूसरी बार दिसंबर महीने में पुरातत्व विभाग की टीम के साथ एसडीओ अंजनी कुमार ने भी किष्किंधा पहाड़ी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद एसडीओ अंजनी कुमार ने भी इस धरोहर को संजोने की बात कही थी.

पहाड़ी पर है सुग्रीव गुफा : नोनगढ़ पंचायत के सतसंडा गांव के 22 सौ एकड़ के रकवा में छह सौ एकड़ में किष्किंधा पहाड़ी फैली है. गांव वाले कहते हैं कि पहाड़ की पूर्वी दिशा की चोटी पर सुग्रीव की गुफा है. रामायण काल में वानर राज सुग्रीव का निवास स्थान किष्किंधा पहाड़ी भी हुआ करता था.

Next Article

Exit mobile version